नई दिल्ली: चीनी हैंडसेट निर्माता ने ऑनर 10 GT को लॉन्च किया है. बता दें कि ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो 8 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन को ऑनर 10 का अगला वर्जन बताया जा रहा है. कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन जुलाई 24 से ऑनलाइन स्टोर और JD.com पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. 6 जीबी रैम वाले ऑनर 10 जीटी की कीमत 26,700 रुपये है तो वहीं 8 जीबी रैम वाले फोन की कीमत 30, 850 रुपये है.


ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए GPU टर्बो टेक्नॉलजी का किया गया इस्तेमाल


स्मार्टफोन जीपीयू टर्बो टेक्नॉलजी के साथ आता है जो फोन ग्राफिक्स के परफॉर्मेंस को 60 प्रतिशत तक बढ़ा देता है तो वहीं इसमें सिर्फ 30 प्रतिशत बैटरी का ही इस्तेमाल होता है.


फोटोग्राफी लवर्स के लिए फोन में सुपर नाइट सीन मोड दिया गया है जो वहीं फोन एआई स्मार्ट एंटी शेक टेक्नॉलजी के साथ आता है जिसे हुवावे पी20 और पी20 प्रो में इस्तेमाल किया जा चुका है.


ऑनर 10 जीटी में नॉच 5.84 इंच का IPS LCD डिस्प्ले है जो 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो को स्पोर्ट करता है जो 2280 x 1080 पिक्सल्स के FHD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है. फोन में किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है जो EMU 8.1 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो ओएस के साथ आता है. फोन में 24 मेगापिक्सल + 16 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 24 मेगापिक्सल का है.