नई दिल्ली: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन ऑनर 10 लाइट भारत में लॉन्च कर दिया है. फोन एक सेल्फी कैमरा स्मार्टफोन है जिसे पिछले साल नवंबर के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था. फोन वॉटर ड्रॉप नॉच स्टाइल और 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है.


कीमत और ऑफर्स


ऑनर 10 लाइट की कीमत 13,999 रुपये है जहां आपको 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट मिलता है. फोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन के साथ भी आता है. इस वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. हैंडसेट सेल के लिए 20 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा तो वहीं फोन hihonor.in पर भी एक्सक्लूसिव उपलब्ध होगा. फोन चार रंगों में आता है जिसमें ब्लू, रेड, सफेद और ब्लैक शामिल है. वहीं ऑफर के मामले में यूजर्स को फोन खरीदने पर जियो की तरफ से 2200 रुपये का कैशबैक और क्लियरट्रिप की तरफ से 2800 रुपये का वाउचर मिलेगा.


फीचर्स


फोन 6.21 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले और वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है जो 2.2GHz के साथ आता है. फोन के स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


कैमरे की अगर बात करें तो ऑनर 10 लाइट में AI बैक्ड कैमरे हैं. यूजर्स को इसमें डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 13 और 2 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. वहीं सामने की तरफ फोन में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन EMUI 9 आधारित एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक सिक्योरिटी दी गई है. हैंडसेट में 3400mAh की बैटरी दी गई है.