नई दिल्ली: चीनी कंपनी हुवावे ने आज एक इवेंट में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 10 को लॉन्च कर दिया. तो वहीं विश्व स्तर पर इस डिवाइस को लंदन के एक इवेंट में 15 मई को लॉन्च किया जा सकता है. फीचर्स के मुताबिक हैंडसेट को हाल ही में लॉन्च किए गए हुवावे पी 20 के बजट स्मार्टफोन की तरह माना जा सकता है.


Honor 10 की कीमत


Honor 10 के अगर 6 जीबी रैम वेरिएंट की बात करे तो इसकी शुरूआती कीमत तकरीबन 27, 225 रूपये है जो 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा. दूसरा वेरिएंट भी 6 जीबी रैम के साथ है जिसकी इंटरनल स्टोरेज 128 जीबी होगी. और कीमत लगभग 31, 416 रूपये. दोनों वेरिएंट आपको काले, टील और ट्विलाइट कलर में मिलेंगे. चीन में हॉनर 10 की पहली सेल आज से शुरू है. जिसके बाद हैंडसेट 27 अप्रैल से वी मॉल, सनिंग और अन्य माध्यम से फ्लैश सेल के रूप में उपलब्ध होगा.


स्पेसिफिकेशन


हॉनर 10, 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलेगा. इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. हैंडसेट में हाइसिलिकॉन किरिन 970 चिपसेट के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं.


वहीं अगर कैमरे की बात करें तो फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा है. जहां यूजर को 16 मेगापिक्सल + 24 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. डुअल एलईडी फ्लैस और एफ/1.8 अपर्चर के साथ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कैमरे में 24 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. फोन की बैटरी 3400 mAh की है. कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई- फाई और ब्लूटूथ है. फोन का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम.