नई दिल्ली: चीनी टेलीकॉम जाएंट हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने स्मार्टफोन लाइनअप को और बढ़ाते हुए दो नए हैंडसेट लॉन्च कर दिए हैं. इस लिस्ट में अब ऑनर 20 और ऑनर 20 प्रो को शामिल किया गया है. दोनों फोन की खास बात इसका कैमरा है. दोनों फोन में डायनमिक होलोग्राफिक डिजाइन दिया गया है तो वहीं क्वाड कैमरा सेटअप और इन स्क्रीन फ्रंट कैमरा.





क्या है स्पेक्स


ऑनर 20 प्रो में 6.26 इंच का FHD+ ऑल व्यू डिस्प्ले दिया गया है जो 2340*1080P रेजॉल्यूशन और 412ppi के साथ आता है. फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.6% का है. फोन में 32 मेगापिक्सल का पंच होल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का सोनी IMX586 सेंसर और 16 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर तो जो 117 डिग्री सुपर वाइड एंगल के साथ आता है. साथ में 2 मेगापिक्सल का डेप्थ असिस्ट, 2 मेगपिक्सल का मैक्रो कैमरा. रियर कमरा सेटअप आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित फीचर्स जैसे एआई अल्ट्रा क्लैरिटी मोड, इमेज स्टैबलाइजेशन और दूसरे फीचर्स के साथ आता है. फोन में हुवावे का किरीन 980 प्रोसेसर दिया गया है. फोन की बैटरी 3750mAh की है जो 22.5w के सुपर चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.





ऑनर 20 की कीमत


ऑनर 20 के 128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम की कीमत तकरीबन 38, 793 रुपये होगी.


ऑनर 20 प्रो के स्पेक्स


ऑनर 20 प्रो बैटरी, स्टोरेज और कैमरे के मामले में ऑनर 20 से थोड़ा अलग है.


फोन में सबकुछ एक जैसा है लेकिन यहां 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर असिस्ट कैमरा को 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ रिप्लेस कर दिया गया है. ये 3x लॉसलेस ऑप्टिकल जूम, 5x हाइब्रिड जूम और 30x डिजिटल जूम का फीचर देता है. फोन की बैटरी 4000mAh की है.


ऑनर 20 प्रो की कीमत


ऑनर 20 प्रो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. फोन की कीमत 46,576 रूपये है.