नई दिल्ली: हुवावे के सब-ब्रैंड ऑनर ने ऑनर 20i स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. हैंडसेट एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसका ग्लोबल लॉन्च 21 मई को लंदन में किया जाएगा.


कीमत


कंपनी ने इस फोन के तीन स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया है. बेस वेरिएंट जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है इसकी कीमत 16,500 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 19,600 रुपये है जबकि 6 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 22,800 रुपये है.


स्पेक्स


फोन 6.21 इंच के फुल HD+ डिस्प्ले और 2.5 डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर किरिन 710 प्रोसेसर है जो ARM Mali- G51 MP4 GPU के साथ आता है. फोन तीन रैम/ स्टोरेज वेरिएंट में आता है. 6GB+64GB, 6GB+128GB,6G+256GB. बता दें कि जो लोग स्टोरेज को और बढ़ाना चाहते हैं वो माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.


फोन EMUI 9.0 आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है. फोन में 3400mAh की बैटरी दी गई है. वहीं फोन ट्रिपल लेंस रियर कैमरा और 24 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आता है. फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है. फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का है.


फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है तो वहीं फोन 4G वोल्टी, Wifi 802.11, ब्लूटूथ 4.2 LE, जीपीएस+ ग्लोनास, माइक्रो यूएसबी और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं.