नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन कंपनी Honor ने कुछ समय पहले अपनी Honor 30 सीरिज को लॉन्च किया था. इस सीरिज में कंपनी ने Honor 30, Honor 30 Pro और Pro+ तीन स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. आज यानी 21 अप्रैल को इस सीरिज की पहली सेल शुरू हुई थी और महज एक मिनट में कंपनी ने 42 मिलियन डॉलर (करीब 300 करोड़) के स्मार्टफोन बेच डाले.  खास बात यह है कि यह सीरीज 5G कनेक्टिविटी और 40W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स के साथ है. आइये जानते हैं इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स के बारे में.


कीमत और उपलब्धता


बात कीमत की करें तो Honor 30 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 2999 यानि करीब 32,000 रुपए है जबकि इसके  8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3199 करीब 34,000 रुपए  है, वहीं इसके 8GB + 256GB की कीमत RMB 3499 करीब 37,000 रुपए रखी है.


जबकि Honor 30 Pro के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,999 यानि करीब 43,300 रुपए  रखी है, जबकि इसके 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 4,399 करीब 47,600 रुपए है. इसके अलावा Honor 30 Pro+ के 8GB + 256GB की कीमत RMB 4999 करीब 54,000 रुपए है, जबकि इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत RMB 5499 करीब 60,000 रुपए रखी है. इन तीनों स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है, और इनकी बिक्री 21 अप्रैल से शुरू होगी.


स्पेसिफिकेशन्स


Honor 30 में 6.53 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. जबकि Honor 30 Pro और 30 Pro+ में Honor 30 Pro और 30 Pro+ में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.57 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है. Honor 30, Honor 30 Pro और 30 Pro+ में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.


Honor 30 में HiSilicon Kirin 985 प्रोसेसर दिया है, जबकि Honor 30 Pro और 30 Pro+ में  Kirin 990 5G प्रोसेसर दिया है. फोटोग्राफी के लिए Honor 30 में क्वाड ​रियर कैमरा मिलता है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा दिया है. Honor 30 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं Honor 30 Pro+ में 50MP UltraVision MX700 मेन सेंसर, 16MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 8MP पेरीस्कोप टेलीफोट कैमरा दिया गया है. Honor के तीनों स्मार्टफोन फ्लैगशिप सीरीज के है. honor 30 सीरिज का मुकाबला, oneplus, oppo, vivo, samsung और nokia जैसे ब्रांड्स से है.


यह भी पढ़ें 

Apple iPhone SE में नहीं हैं ये 5 जरूरी फीचर्स, खरीदने से पहले जान लें ये बातें