एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: Poll of Polls)
लॉन्च हुआ एंड्रॉयड नॉगट 7.0 वाला ऑनर 6C , जानें क्या है कीमत और खासियत?
इस फोन में एंड्रांयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है और ये ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में ग्राहकों को मिलेगा. ऑनर 6C Pro की कीमत 179 यूरो यानि करीब 13,750 रूपए होगी. ये फोन सबसे पहले यूरोपीयन बाजारों में मिलेगा.
नई दिल्ली : मोबाइल निर्माता कंपनी हुआवे ने रूस के बाजारों में आनर 6C Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन ऑनर 6C का बड़ा वर्जन है. हालांकि दोनों फोन काफी कुछ एक जैसे दिखते हैं लेकिन फिर भी 6C Pro को में कुछ अहम बदलाव किए गए हैं. ऑनर 6C Pro की कीमत 179 यूरो यानि करीब 13,750 रूपए होगी. ये फोन सबसे पहले यूरोपीयन बाजारों में मिलेगा. इस फोन में एंड्रांयड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है और ये ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर में उतारा गया है.
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑनर 6C में डिस्प्ले 5.2 इंच एचडी स्क्रीन दी गई है, प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टोकोर मीडियाटेक एमटी 6750 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें 3GB ऱैम दी गई है.
अगर आप फोटोग्राफी और सेल्फी के शौकीन हैं तो आपके लिए ये फोन काफी शानदार है. इस फोन में F/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा. साथ ही बेहतर सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा.
स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. इस फोन में माइक्रो य़ूएसबी पोर्ट साथ साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.
ऑनर 6c pro में 3000 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में डुअल हाईब्रिड सिम स्लॉट दिए गए है जिसमें से एक सिम स्लॉट को मैमोरी कार्ड स्लॉट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, टेक्नोलॉजी और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
शिक्षा
Blog
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Hockey
Advertisement