(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
First Sale: पहली फ्लैश सेल के दौरान महज 120 सेकेंड में सोल्ड आउट हुआ Honor 7A
ये स्मार्टफोन महज 120 सेकेंड के भीतर सोल्ड आउट हो गया. फ्लैश सेल शुरु होने के 120 सेकेंड यानी 2 मिनट के अंदर ही इसकी सारी यूनिट बिक गईं.
नई दिल्लीः हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर के बजट स्मार्टफोन ऑनर 7A को आज फ्लिपकार्ट पर अपनी पहली फ्लैश सेल में ही जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. ये स्मार्टफोन महज 120 सेकेंड के भीतर सोल्ड आउट हो गया. यानी फ्लैश सेल शुरु होने के 120 सेकेंड यानी 2 मिनट के अंदर ही इसकी सारी यूनिट बिक गईं.
कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी और बताया कि 5 जून को इसकी दूसरी फ्लैश सेल फ्लिपकार्ट पर होगी. ऑनर 7A की कीमत 8,999 रुपये (3जीबीRAM/32 जीबी) है और यह एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्डस और बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड्स के साथ 'नो कॉस्ट ईएमआई' के साथ उपलब्ध है. साथ ही ऑनर के इस फोन पर रिलायंस जियो की ओर से 2,200 रुपये कैशबैक मिल रहा है. जो जियो यूजर पा सकते हैं.
Honor 7A के स्पेसिफिकेशन
डुअल नैनो सिम स्लॉट वाला ऑनर 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी ने यूजर इंटरफेज EMUI 8.0 पर काम करता है. इसमें 5.7 इँच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है. इसमें 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. ऑनर 7A ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 और 3 जीबी रैम के साथ आता है. 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो ऑनर 7A के 3 जीबी रैम मॉडल में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन का रियर कैमरा AI-बेस्ड फीचर्स और ब्लर करने वाले फीचर्स के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें माइक्रो-USB पोर्ट, वाई-फाई 802.11, हॉटस्पॉट, जीपीएस , 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.