नई दिल्लीः हुआवे की सब-ब्रांड कंपनी ऑनर आज अपने सबसे सस्ते फेसअनलॉक वाला स्मार्टफोन ऑनर 7ए को भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बाजार में उतार रही है. इस स्मार्टफोन की खरिदारी आज दोपहर 12 बजे से फिल्पकार्ट पर की जा सकती है. फ्लिपकार्ट के अलावा इस स्मार्टफोन को HiHonor ऑनलाइन स्टोर से भी खरीदा जा सकता है. 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है.



बता दें यह स्मार्टफोन ऑनर 6ए का सक्सेसर है. डुअल रियर कैमरा, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और फेशियल अनलॉक के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन बेहद कम कीमत के साथ उतारा गया है. ऑनर 7ए स्मार्टफोन ऑरा ब्लू, ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर के साथ बाजार में उपलब्ध होगा.


कैसा है ऑनर 7 ए


डुअल नैनो सिम स्लॉट वाला ऑनर 7ए एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी ने यूजर इंटरफेज EMUI 8.0 पर काम करता है. इसमें 5.7 इँच की स्क्रीन दी गई है जो 720 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के सात आती है. इसमें 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. ऑनर 7ए ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 और 2जीबी/3जीबी रैम के साथ आता है. 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.


कैमरा की बात करें तो ऑनर 7ए के 3 जीबी रैम मॉडल में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं 2 जीबी रैम वाले मॉडल में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन का रियर कैमरा एआई-बेस्ड फीचर्स और ब्लर करने वाले फीचर्स के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.


कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें माइक्रो-यूसबी पोर्ट, वाई-फाई 802.11, हॉटस्पॉट, जीपीएस , 3.5एमएम ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है.