(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लॉन्च हुआ हुआवे का सबसे सस्ता फेसअनलॉक वाला स्मार्टफोन Honor 7A, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
ऑनर ने अपना अब तक का सबसे सस्ता फेसअनलॉक वाला स्मार्टफोन ऑनर 7A लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन ऑनर 6A का सक्सेसर है.
नई दिल्लीः हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर ने अपना अब तक का सबसे सस्ता फेसअनलॉक वाला स्मार्टफोन ऑनर 7A लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन ऑनर 6A का सक्सेसर है. डुअल रियर कैमरा, 18:9 आस्पेक्ट रेशियो और फेशियल अनलॉक के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन बेहद कम कीमत के साथ उतारा गया है.
Honor 7A कीमत
ऑनर 7A के 2 जीबी रैम औऱ 32 जीबी मैमोरी की कीमत 799 युआन (लगभग 8,300 रुपये) रखी गई है वहीं इसके 3 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी की कीमत 999 युआन (लगभग 10,300 रुपये) रखी गई है. ये ऑरा ब्लू, ब्लैक और प्लेटिनम गोल्ड कलर के साथ बाजार में उपलब्ध होगा. खास बात ये है कि इसे अभी चीन के बाजारों में ही उतारा गया है.
Honor 7A के स्पेसिफिकेशन
डुअल नैनो सिम स्लॉट वाला ऑनर 7A एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड कंपनी ने यूजर इंटरफेज EMUI 8.0 पर काम करता है. इसमें 5.7 इँच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के सात आती है. इसमें 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो दिया गया है. ऑनर 7A ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 और 2जीबी/3जीबी रैम के साथ आता है. 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की मैमोरी 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
कैमरा की बात करें तो ऑनर 7A के 3 जीबी रैम मॉडल में 13MP+2MP का डुअल रियर कैमरा दिया गया है वहीं 2 जीबी रैम वाले मॉडल में 13 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन का रियर कैमरा AI-बेस्ड फीचर्स और ब्लर करने वाले फीचर्स के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन की बात करें तो इसमें माइक्रो-USB पोर्ट, वाई-फाई 802.11, हॉटस्पॉट, जीपीएस , 3.5mm ऑडियो जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है.