नई दिल्ली: ऑनर 7C की कीमत में कटौती की गई है और ये कटौती एमेजन पर हुई है. हुवावे के इन मिड रेंज स्मार्टफोन्स फिलहाल 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 9,499 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है तो वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट को 11,499 रुपये की कीमत पर सेल किया गया जा रहा है. दोनों स्मार्टफोन की कीमत पर 500 रुपये की कटौती की गई है.
भारत में फोन की कीमत और ऑफर्स
ऑनर 7 सी को यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई के ऑफर के साथ खरीद सकते हैं जो फिलहाल एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड पर ही उपलब्ध है. फोन पर इंस्टैंट कैशबैक की भी सुविधा दी जा रही है जो 2200 रुपये की है. वहीं जियो की तरफ से यूजर्स को 100 जीबी 4 जी डेटा भी दिया जा रहा है फोन के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 7सी EMUI 8.0 एंड्रॉयड ओरियो ऑउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में 5.99 इंच का HD+ 720x1440 पिक्सल्स का आईपीएस पेनल दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 SoC के साथ आता है जो 3जीबी/4जीबी रैम वेरिएंट और 32जीबी/ 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 13 मेगापिक्सल के सेंसर और 2 मेगापिकस्ल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. वहीं अगर फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा गिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई 80.11, हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.2. जीपीएस/ ए- जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 3000mAh की है.