आज सेल के लिए उपलब्ध होगा ऑनर 7C, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर
ऑनर 7ए जहां 29 मई को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध था तो वहीं ऑनर 7सी आज पहली बार एमेजन पर सेल के लिए होगा. सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. एमेजन पर ऑनर 7सी को दो वेरिएंट में बेचा जा रहा है.
![आज सेल के लिए उपलब्ध होगा ऑनर 7C, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर Honor 7c to go on sale today in india, these are the features आज सेल के लिए उपलब्ध होगा ऑनर 7C, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/05/31085440/DDD.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑनर 7सी और आॉनर 7ए को पिछले हफ्ते ही भारत में लॉन्च किया जा चुका है. हुआवे की तरफ से दोनों ही एक बजट स्मार्टफोन हैं जो फ्लिपकार्ट और एमेजन पर एक्सक्लूसिव होंगे. ऑनर 7ए जहां 29 मई को फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध था तो वहीं ऑनर 7सी आज पहली बार एमेजन पर सेल के लिए होगा. सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. एमेजन पर ऑनर 7सी के दो वेरिएंट को बेचा जा रहा है.
क्या है फोन की कीमत?
3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रूपये हैं तो वहीं ऑनर 7सी में 4 जीबी रैम और 64 स्टोरेज की कीमत 11,999 रूपये हैं. ऑनर 7सी को तीन कलर वेरिएंट में लाया जाएगा. ब्लैक, गोल्ड और ब्लू. वहीं अगर लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो फोन में नो कोस्ट ईएमआई का ऑप्शन मिल रह है जो 9 महीने तक चलेगा. फोन के साथ 2200 रूपये का कैशबैक भी दिया जा रहा है तो वहीं रिलांयस जियो की तरफ से 100 जीबी 4 जी डेटा भी.
फोन के स्पेसिफिकेशन
ऑनर 7सी MEUI 8.0 पर काम करता है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर बेस्ड है. फोन में डुअल सिम की सुविधा दी गई है. डिवाइस का डिस्प्ले 5.99 इंच HD+ 720x1440 पिक्सल्स का दिया गया है जो आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है और जिसका एस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैग्न 450 SoC दिया गया है जो 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आता है.
ऑनर 7सी में डुअल रियर कैमरा सेटअप है तो वहीं ऑनर 7ए में 13 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर दिया गया है. वहीं फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है जो f/2.0 अपर्चर पर काम करता है. फोन में 32 जीबी और 64 जीबी की इंबिल्ट स्टोरेज की सुविधा दी गई है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिवीटि के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन हॉटस्पॉट के साथ, ब्लूटूथ v4.2, gps/a-gps, माइक्रो यूएसबी, 3.5mm का हैडफोन जैक. आॉनर 7सी में एक्सेलेरोमीटर, एमबियंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमीटि सेंसर की सुविधा दी गई है. फोन के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई और साथ में अनलॉक फीचर भी. आनर 7सी में 3000mAh की बैटरी दी गई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)