नई दिल्ली: भारतीय मार्केट में इतने सारे फोन लॉन्च करने के बाद ऐसा पहली बार होगा जब इतनी तेजी से ऑनर अपने स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रहा है. हुवावे सब- ब्रैंड ऑनर अब एक और स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि कंपनी ने इसके लिए किसी तारीख का एलान नहीं किया है. लेकिन यहां कंपनी यूजर्स को इस फोन को मुफ्त में पाने का मौका दे रही है. इसके साथ यूजर्स ऑनर प्ले, ऑनर 9n और ऑनर बैंड जैसे डिवाइस भी पा सकते हैं.


कैसे पाएं मुफ्त में फोन?


शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले ऑनर की वेबसाइट पर जाना होगा जहां आपको फ्री अकाउंट बनाना होगा. इसके बाद आपको अपना नाम और अपना एड्रेस डालना होगा. एक बार लॉग इन करने के बाद आपको वर्चुअल वील को स्पिन करना होगा. अगर नीडल ऊपर दिए गए किसी तोहफे पर रुक जाता है तो कंपनी आपको आगे के प्रोसेस के लिए नॉटिफाई करेगी. बता दें कि एक यूजर एक दिन में सिर्फ तीन बार ही खेल सकता है. हालांकि एक और चांस पाने के लिए वो इस कॉंटेस्ट को सोशल मीडिया पर भी डाल सकते हैं. कॉंटेस्ट 7 सितंबर 2018 तक चलेगा.


फोन के स्पेक्स


ऑनर अपकमिंग 7 एस एक नया स्मार्टफोन नहीं है. क्योंकि इससे पहले ये चीन में ऑनर प्ले के नाम से उपलब्ध हो चुका है. एक अल्ट्रा बजट डिवाइस 7s में मीडियाटेक MT639 सिस्टम ऑन चिप का इस्तेमाल किया गया है. फोन 2 जीबी रैम और 16 जीबी के स्टोरेज के साथ आ सकता है. तो वहीं फोन को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5.45 इंच का HD+ डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 का है.


कैमरे की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो 5 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग स्नैपर के साथ आता है. स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा नहीं दी गई है. फोन की बैटरी 3020mAh की है.