बजट स्मार्टफोन Honor 7X में आया फेस-अनलॉक का प्रीमियम फीचर
ऑनर ने अपने बजट स्मार्टफोन ऑनर 7X स्मार्टफोन में अपडेट जारी कर 'फेस अनलॉक' फीचर दिया है.
नई दिल्लीः हुआवे की सहायक कंपनी ऑनर ने अपने बजट स्मार्टफोन ऑनर 7X स्मार्टफोन में अपडेट जारी कर 'फेस अनलॉक' फीचर दिया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि फेस अनलॉक' फीचर ओवर द एयर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध होगा और अपडेट मार्च 2018 में पूरा हो जाएगा.
ऑनर 7X को कंपनी ने दिसंबर महीने में भारत में लॉन्च किया था. इसके 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.
इसमें 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाला एज-टू-एज डिस्प्ले दिया गया है. ये स्मार्टफोन ऑल-मेटल डिजाइन के साथ आता है और इसमें 7.0 नूगा ओएस दिया गया है जो हुआवे के EMUI पर बेस्ड है.
इसमें बेजेल-लेस 5.9 इंच की फुल HD+ स्क्रीन दी गई है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 2.36GHz+1.7GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही चार जीबी की रैम दी गई है.
कैमरा इस स्मार्टफोन का दूसरा सबसे बड़ा हाईलाइट है. ऑनर 7X में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. इस स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. इसके 32 जीबी औऱ 64 जीबी दो मैमोरी वैरिएंट दिए गए हैं जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कनेक्टिविटी के लिहाज से ऑनर 7X में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 , ब्लूटूथ v4.1, जीपीएस जैसे फीचर दिए गए हैं. ये स्मार्टफोन रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है.