नई दिल्लीः हुआवे की ऑनर ब्रांड का नया स्मार्टफोन ऑनर 8 प्रो भारत में 6 जुलाई को लॉन्च होगा. ये स्मार्टफोन एमेजन एक्सक्लुसिव होगा. यूरोपीय बाजार में अप्रैल में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन के खास फीचर्स में से एक है इसका डुअल रियर कैमरा 6 जीबी रैम और 4000mAh की बैटरी.


डुअल सिम वाला ऑनर 8 प्रो एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ आता है. इसमें 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई जिसकी रिजॉल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें किरिन 960 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है. स्मार्टफोन में 128 जीबी इंटरनल मैमोरी है जिसे बढ़ाकर 256 जीबी तक किया जा सकता है.


कैमरा की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का सेंसर और f/2.2 अपर्चर वाला कैमरा दिया गया है. इसके अलावा ये कैमरा 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है. वहीं इसमें 8 मेगारिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.


कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G LTE , वाई-फाई, यूएसबी पोर्ट टाइप-सी , ब्लूटूथ, एनएफसी जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.