Honor 8X, Honor 8X मैक्स को किया गया चीन में लॉन्च, ये रही पूरी जानकारी
दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन की कीमत 16,800 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. फोन की कीमत 20,000 रुपये है.
नई दिल्ली: हुवावे सब- ब्रैंड ऑनर ने अपना सबसे बेहतरीन फोन ऑनर 8X और ऑनर 8X मैक्स को चीन में लॉन्च कर दिया है. ऑनर 8X में आईफोन X जैसा नॉच फीचर दिया गया है तो वहीं ऑनर 8X मैक्स में ओप्पो एफ9 प्रो की वॉटर ड्रॉप नॉच की सुविधा दी गई है.
ऑनर 8X और 8X मैक्स की कीमत
ऑनर 8X तीन स्टोरेज वेरिएंट में चीन में लॉन्च किया गया है. जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी का स्टोरेज दिया जा रहा है. फोन की कीमत 14,700 रुपये हैं. वहीं दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. फोन की कीमत 16,800 रुपये है. तीसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. फोन की कीमत 20,000 रुपये है.
ऑनर 8X मैक्स दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है. दोनों में 4 जीबी रैम दिया गया है. बेस वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 15,700 रुपये है तो वहीं 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 19000 रुपये है. लेकिन ऑनर 8X और ऑनर 8X मैक्स को आप वी मॉल, टी मॉल, सुईनिंग, जिंगडॉंग की मदद से खरीद सकते हैं. तीनों 8X वेरिएंट की शुरूआत 6 सितंबर से होगी.
ऑनर 8X के स्पेक्स
ऑनर 8X में 6.5 इंच का फुल एचडी + टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710F प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोन 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम वेरिएंट में आता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है. फोन में EMUI 8.2.0 दिया गया है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. फ्रंट की अगर बात करें तो फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में 4जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ v4.2, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन की बैटरी 3750mAh की है.
ऑनर 8X मैक्स स्पेसिफिकेशन
ऑनर 8X मैक्स में 7.12 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले है जिसका ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन में ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है. हैंडसेट एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है जिसमें EMUI 8.2.0 है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. फोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी के मामले में फोन में ऑनर 8X मैक्स, 4 जी VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm का हेडफोन जैक दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी है.