नई दिल्ली: आजकल जितने भी नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो रहे हैं सभी नॉच फीचर के साथ आ रहे हैं. लेकिन अब कंपनियां वॉटरड्रॉप नॉच दे रही हैं. रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि ऑनर 8X को जल्द ही मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है जिसे लेकर कंपनी ने एक पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में खुलासा हुआ है ये फोन सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा. स्मार्टफोन को पहले ही चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TEENA पर देखा जा चुका है जहां ये कहा जा रहा है कि फोन में 7.12 इंच का बड़ा डिस्प्ले आ सकता है. वीबो पर देखे गए टीजर की अगर बात करें तो फोन स्क्रीन टू बॉडी रेशियो है जहां रैम और प्रोसेसर में भी बदलाव किया गया है.
ऑनर 8X के अगर पहले वाले वर्जन यानी की 7X की बात करें तो इस फोन को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. जिसके बाद अब ये कहा जा रहा है कि 8X को भी इस साल अक्टूबर के महीने में लॉन्च किया जा सकता है. फोन के लीक स्पेसिफिकेशन की अगर बात करें तो फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है जहां दोनों कैमरे रियर होंगे.
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओएस पर काम करेगा जहां 7. इंच का फुल HD+ 1080x2244 पिक्सल्स का डिस्प्ले दिया गया है. फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 18:7:9 का है. दूसरे लीक्स की अगर बात करें तो फोन में ऑक्टा कोर 1.8GHz SoC की सुविधा दी गई है. वहीं फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 और 2 मेगापिक्सल के साथ आता है तो वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 4900mAh की है. फोन में 4जी, ब्लूटूथ, 3.5mm का हेडफोन जैक और फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा दी गई है. हालांकी फोन के लॉन्च डेट को लेकर ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है.