नई दिल्ली: ऑनर के सब- ब्रैंड हुवावे ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. फोन का नाम ऑनर 8X है जो ऑनर X सीरीज के अंदर आता है. ये एक मिड रेंज स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है. ऑनर 8X तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपये है.


डिवाइस 24 अक्टूबर से एमेजन इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तो वहीं फोन ऑनर के ई स्टोर पर भी उपलब्ध होगा. बता दें कि फोन शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो, शाओमी मी ए2, मोटोरोला वन पॉवर और नोकिया 6.1 प्लस को टक्कर दे रहा है.


फोन के स्पेक्स


ऑनर 8X को एक मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है जिसकी कीमत 20,000 रुपये से नीचे है. फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ बड़ा स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. फोन के ऊपर नॉच की सुविधा है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर काम करता है जो EMU 8.2 टॉप पर चलता है. फोन की बैटरी 3750mAh की है. इसके साथ फोन में आपको दो सिम स्लॉट और माइक्रो एसडी कार्ड की सुविधा मिलती है.


फोन में हाईसिलिकॉन किरिन 710 SoC का इस्तेमाल किया हया है. कैमरे की अगर बात करें तो फोन में डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. जिसमें 20 मेगापिकस्ल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है. साथ में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. फोन को माइक्रो यूएसबी पोर्ट की मदद से चार्ज किया जा सकता है. बता दें कि फोन ऑनर 7X का अगला वर्जन है जिसमें साल 2017 में लॉन्च किया गया था.