नई दिल्लीः हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर का क्वार्ड कैमरे (चार कैमरे) वाला स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट भारत में लॉन्च हो गया है. ये स्मार्टफोन 21 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव स्मार्टफोन है. ये भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. सबसे पहले इस स्मार्टफोन को चीन के बाजारों में लॉन्च किया गया था. ये स्मार्टफोन हुआवे के यूजर इंटर फेज EMUI 8 के साथ आता है जो एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर बेस्ड होगा.



ऑनर 9 लाइट कीमत
ऑनर 9 लाइट की भारत में कीमत 10,999 रुपये से शुरु है. इसके 3GB रैम/ 32GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 10,999 रुपये है और 4GB रैम/64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. जिसे कस्टमर फ्लिपकार्ट या ऑनर स्टोर से खरीद सकते हैं. इसकी पहली फ्लैश सेल 21 जनवरी रात 12 बजे शुरु होगी. ये स्मार्टफोन सफायर ब्लू, मिडनाइट ब्लैक और ग्लेशियल ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.



ऑनर 9 लाइट के स्पेसिफिकेशन


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑनर 9 लाइट में 5.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईपीएस डिस्प्ले के साथ आती है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी औऱ 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके दो मैमोरी वैरिएंट 32 जीबी औऱ 64 जीबी है.



कैमरा फ्रंट की बात करें तो ये स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ आता है. इसमें रियर और फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा का प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है.



ऑनर 9 लाइट में 3000mAh बैटरी दी गई है साथ ही ये एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस के साथ आता है. इसके बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस यूएसबी पोर्ट दिया गया है.