नई दिल्लीः हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर ने आज नया स्मार्टफोन ऑनर 9 लाइट लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज की कीमत 1199 युआन (लगभग 11,667 रुपये) और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत 1,799 युआन (लगभग 17,506 रुपये) रखी गई है. अभी ये स्मार्टफोन सिर्फ चीन के बाजार में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है.



स्मार्टफोन के हाई लाइट इसकी 18:9 अस्पेक्ट रेशियो वाली बेडेल लेस स्क्रीन और इसका चार कैमरा है.


स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ऑनर 9 लाइट में 5.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो आईपीएस डिस्प्ले के साथ आती है जिसकी रिजॉल्यूशन 2160x1080 पिक्सल है. इसकी स्क्रीन 18:9 अस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है. इस स्मार्टफोन में किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 3 जीबी औऱ 4 जीबी की रैम दी गई है. इसके दो मैमोरी वैरिएंट 32 जीबी औऱ 64 जीबी है.


कैमरा फ्रंट की बात करें तो ये स्मार्टफोन चार कैमरे के साथ आता है. इसमें रियर और फ्रंट डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर और फ्रंट दोनों ही कैमरा का प्राइमरी लेंस 13 मेगापिक्सल और सेकेंडरी कैमरा लेंस 2 मेगापिक्सल का दिया गया है.


ऑनर 9 लाइट में 3000mAh बैटरी दी गई है साथ ही ये एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस के साथ आता है. इसके बैक पैनल पर फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस यूएसबी पोर्ट दिया गया है.