डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ Honor 9i (2018) हुआ लॉन्च, ये है फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन
दोनों फोन सेल के लिए 7 जून से उपलब्ध होंगे. हालांकि फोन को हुवावे मॉल से प्री ऑर्डर किया जा सकता है.
नई दिल्ली: हुवावे ब्रैंड ऑनर ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन Honor 9i (2018) से पर्दा उठा दिया है. हालांकि ऑनर 9i के अपग्रेडेड वर्जन को पहले भी भारत में पिछले अक्टूबर में लॉन्च किया जा चुका है. नए मॉडल में मेटल फ्रेम के साथ मिरर फिनिश बैक भी दिया गया है. वहीं फोन में सेल्फी के लिए ब्यूटी मोड का ऑप्शन भी दिया गया है. स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है जिसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज शामिल है. वहीं फोन को कई तरह के कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है ब्लैक, ब्लू, ग्रीन और पर्पल.
Honor 9i (2018) कीमत
चीन में 64 जीबी वाले वेरिएंट को 14,600 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है तो वहीं 128 जीबी वेरिएंट वाले फोन को यूजर्स 17,800 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. दोनों फोन सेल के लिए 7 जून से उपलब्ध होंगे. हालांकि फोन को हुवावे मॉल से प्री ऑर्डर किया जा सकता है.
Honor 9i (2018) स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Huawei 9i (2018) एंड्रॉयड 8.0 ओरियो EMUI 8.0 पर काम करता है. फोन के अगर फीचर्स की बात करें तो फोन में 5.84 इंच का 1080x2280 पिक्सल फुल HD+ आईपीएस डिस्प्ले दिया है. वहीं फोन में ऑक्टा कोर हाईसिलिकॉन किरिन 659 SoC दिया गया है जो Mali T830-MP2 GPU और 4 जीबी रैम के साथ आता है. स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया जो 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल के सेकेंडरी सेंसर के साथ आता है. वहीं फोन में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है. कैमरा पीडीएफ और HDR स्पोर्ट के साथ भी आता है. तो वहीं फोन में टाइम लैप्स और बर्स्ट मोड की भी सुविधा दी गई है. फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है जो ब्यूटी मोड के साथ काम करता है. दोनों कैमरा सेटअप्स फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग स्पोर्ट करते हैं.
ऑनर 9i में 64 जीबी और 128 जीबी का स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रों एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. हैंडसेट में G LTE, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth, GPS/ A-GPS और माइक्रो यूएसबी दिया गया है. फोन में रियर फेसिंग फिंगरप्रिंट सेसंर भी दिया गया है जो फेस अनलॉक जैसे फीचर को स्पोर्ट करता है. हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी दी गई है जिसका मेज़र 49.2x71.8x7.7mm है.
ये भी पढ़ें:
भारत में लॉन्च हुआ HTC डिजायर 12 और डिजायर 12+, 18:9 डिस्प्ले के साथ ये हैं फोन के स्पेसिफिकेशन
12 जून को लॉन्च होगा Xiaomi का नया स्मार्टफोन Redmi 6, यहां जानें क्या हो सकता है खास?