लॉन्च हुआ चार कैमरे वाला Honor 9i स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रु.
चाइनीज कंपनी हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर ले अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 9i भारत में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन लगभग बेजल-लेस एज-टू-एज डिस्प्ले के सात आता था.
![लॉन्च हुआ चार कैमरे वाला Honor 9i स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रु. Honor 9i Launched Withy Four Cameras Price At 17999 Rs लॉन्च हुआ चार कैमरे वाला Honor 9i स्मार्टफोन, कीमत 17,999 रु.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/05150640/honor.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः चाइनीज कंपनी हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर ले अपना नया स्मार्टफोन ऑनर 9i भारत में लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन लगभग बेजल-लेस एज-टू-एज डिस्प्ले के सात आता था. साथ ही ये स्मार्टफोन चार कैमरे का साथ आता है. ऑनर 9i की कीमत 17,999 रुपये है जो 14 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. ये स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट एक्सक्लुसिव होगा.
ऑनर 9i के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.9 इंच की स्क्रीन दी गई है जो एज-टू-एज डिस्प्ले के साथ आता है और इसका एस्पेक्ट रोशियो 18:9 है. स्क्रीन की रिजॉल्यूशन 2160x1080 पिक्सल दी गई है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ आता है. मेटल यूनिबॉडी वाले इस स्मार्टफोन में कंपनी का इन-हाउस प्रोसेसर ऑक्टाकोर किरीन 659 दिया है जो 4 जीबी रैम के साथ आता है.
कैमरा इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ा हाइलाइट है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है. जो तस्वीरों को डेप्थ ऑफ फील्ड के साथ कैप्चर करता है. वहीं इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका कैमरा आपको तस्वीर क्लिक करने के बाद भी फोकस बदलने की सुविधा देता है.
ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड नॉगट ओएस के साथ आता है और स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3,340mAh की बैटरी दी गई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)