नई दिल्ली: हुवावे के सब- ब्रैंड ऑनर ने कुछ समय पहले एक प्लैश सेल का आयोजन किया था जहां कंपनी ने 7ए और ऑनर 8 प्रो से पर्दा उठाया था. कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन्स को 1 रुपये के कीमत पर बेच रही थी. अब ऐसा ही कुछ ऑनर 9 एन के साथ भी किया गया है जहां सेल के दौरान कंपनी इस फोन को भी 1 रुपये में दे रही है. इस फ्लैश सेल का आयोजन 11 सितंबर से दोपहर 11:45 बजे से ऑनर इंडिया की वेबसाइट पर शुरू किया जाएगा. बता दें कि फ्लैश सेल के दौरान सिर्फ कुछ ही स्टॉक उपलब्ध होंगे.


सेल में हिस्सा लेने के लिए क्या करें


सेल में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट पर हुवावे आईडी से साइन इन करना होगा जिसके बाद रजिस्ट्रेशन का प्रोसेस शुरू होगा. इससे आप शिपिंग चार्ज देने से बच जाएंगे. सेल जैसे ही खत्म होगी यूजर्स को टोकन अमाउंट के लिए 1 रुपए का भूगतान करने के लिए कहा जाएगा. इसलिए बेहतर होगा कि आप 11:45 बजे से पहले ऑनलाइन हो जाएं.


फोन के स्पेक्स


ऑनर 9 एन में 5.84 इंच का फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है. आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है. ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है जो ईएमयूआई 8.0 के साथ आता है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरीन 659 चिपसेट है. ग्राफिक्स के लिए माली टी830-एमपी2 जीपीयू दिया गया है. रैम में 3 जीबी और 4 जीबी के दो विकल्प हैं. ऑनर 9 एन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी, 64 जीबी और 128 जीबी है.


दूसरे फीचर्स की बात करें तो ऑनर 9 एन में 3000mAh की बैटरी दी गई है. साथ ही फोन माइक्रो यूएबी पोर्ट से लैश है जिससे फोन चार्जिंग और डेटा ट्रॉन्सफर आसानी से किया जा सकता है. ऑनर 9 एन में फेस अनलॉकिंग फीचर्स के साथ ही डिवाइस के पीछे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है.