नई दिल्ली: हुआवे सब-ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन ऑनर 9N भारत में लॉन्च हो गया है. ऑनर 9N 5.84 इंच की स्क्रीन के साथ आता है 19:9 ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. ये स्मार्टफोन आज यानी 31 जुलाई से ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाला ये स्मार्टफोन बाजार में अभी ब्लैक , ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा.


लॉन्च ऑफर और कीमत
भारत में ऑनर 9N में तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा. इसका बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी काी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 11,999 रुपये है. 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये और 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन 31 जुलाई दोपहर 12 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.  ऑनर के इस फोन के साथ जियो ग्राहक 2200 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं. इसके साथ ही फैशन वेबसाइट मिंत्रा का 1200 रुपये का कूपन भी यूजर को दिया जाएगा.


Honor 9N के स्पेसिफिकेशन


ग्लास फ्रंट और बैक के सात आने वाला ऑनर 9N काफी कुछ ऑनर 9 लाइट की तरह दिखता है. ये स्मार्टफोन 5.84 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसकी रिजॉल्यूशन 2280x1080 पिक्सल है और ऑस्पेक्ट रेशियो 19:9 दिया गया है. इसके डिस्प्ले पर ऊपर की ओर नॉच दिया गया है जो काफी कुछ इसे ऑनर 10 जैसा लुक देता है.


ऑनर में हुआवे की प्रोसेसर चिप किरिन 659 दिया गया है जो 3 जीबी और 4 जीबी की रैम के साथ आता है. इसके तीन स्टोरेज वेरिएंट 32 जीबी , 64 जीबी और 128 जीबी दिए गए हैं.


ऑप्टिक्स की बात करें तो इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर कैमरा दिया गया है और 2 मेगापिक्सल का सेकेंड्री सेंसर दिया गया है. ये कैमरा कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खीचने में सक्षम है. सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. ऑनर 9N EMUI 8.0 पर काम करता है जो एंड्रॉयड ओरियो 8.0 बेस्ड है.



इस फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. ऑनर का ये फोन बाजार में शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के लिए कड़ी टक्कर साबिक होगा. रेडमी नोट 5 प्रो की कीमत 14,999 रुपये से शुरु होती है.