HONOR 9X है कम बजट में आने वाला शानदार कैमरा स्मार्टफोन
अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में हैं जो फोटोग्राफी के लिहाज से भी बेस्ट हो तो HONOR 9X आपकी पसंद बन सकता है
नई दिल्ली: honor ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन ‘honor 9X ’ को भारत में पेश किया है, यह एक मिड रेंज सेगमेंट में आता है. कंपनी ने इसे खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस फोन की कीमत 13,999 रुपये से शुरू होती है. अपनी कीमत, फीचर्स और परफॉरमेंस के अलावा किन वजहों से बेहतर है जानते हैं.
कीमत और वेरिएंट
Honor 9X में दो स्टोरेज वेरियंट मिलते हैं जिनमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट और 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट शामिल हैं. इसके 4GB रैम + 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये रखी है जबकि इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. फोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी है. यह फोन सफायर ब्लू और मिडनाइट ब्लैक ऑप्शन मिल मिलता है. अब इस कीमत में यह फोन क्या कुछ खास फीचर्स ऑफर कर रहा है आइये जानते हैं.
डिजाइन, डिस्प्ले और फीचर्स
Honor 9X का डिजाइन स्लीक है, यह प्रीमियम फील भी देता है. इसमें ड्यूल 3D कर्व्ड बैक पैनल देखने को मिलता है. इसके अलावा फ़ोन के नीचे 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है. इस फोन को आप एक हाथ से इस्तेमाल कर सकते हो. इसके पैनल में आपको X का शेप दिखेगा, जिसकी वजह से इसका स्टाइल और कलर काफी आकर्षित करता है. इसमें 6.59 इंच का फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है, जोकि काफी ब्राइट है, इस पर मूवी, वीडियो, गेम्स और फोटो देखने में मज़ा आता है. धूप में भी आप इसे आसानी से देख सकते हो. इसमें आंखों की सेफ्टी के लिए आई कंफर्ट मोड दिया है, जो TUV Rheinland द्वारा सर्टिफाइड है. इसकी मदद से आंखों में होने वाले तनाव से सेफ्टी मिलती है, यह ब्लू लाइट को फिल्टर करता है.
कैमरा परफॉरमेंस
honor 9X खास तौर पर फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए ही बनाया है, तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 48 MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल सेंसर मिलता है. इसका रियर कैमरा सेटअप नेचुरल और काफी बढ़िया फोटो क्लिक करता है. बोकेह इफ़ेक्ट की मदद से आप काफी बढ़िया शॉट्स ले सकते हैं. अगर आप ज़ूम करके भी फोटो क्लिक करते हैं तो अच्छी डिटेल्स मिल जाती है. लो लाइट में भी रिजल्ट ठीक आते हैं. पर वाइड एंगल की मदद से ग्रुप फोटो में बेहतर डिटेल्स मिलती है. अगर आपको फोटोग्राफी की समझ है और फ्रेमिंग की बढ़िया जानकारी रखते हैं तो आप इस फ़ोन से कई अच्छे शॉट्स ले सकते हैं. इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया है, और यह भी आपको काफी अच्छे रिजल्ट देता है. वीडियो मेकिंग के लिहाज से honor 9X निराश होने नहीं देता.
परफॉरमेंस
HONOR 9X ऑक्टा-कोर HiSilicon Kirin 710F प्रोसेसर दिया हैं, यह कंपनी का काफी बेहतर प्रोसेसर माना जाता है, जिसे मिड रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन में यूज़ किया जाता है. फोन में GPU Turbo 3.0 सपोर्ट की भी सुविधा मिलती है जोकि मल्टीटास्किंग के दौरान यह फोन स्लो नहीं होता, यह स्मूथ है, काफी देर यूज़ करने के बाद भी इसमें हीटिंग की दिक्कत नहीं होती. इसमें लगी 4000mAh की बैटरी फुल चार्ज करने पर एक दिन आराम से (रेगुलर इस्तेमाल पर) निकाल देती है. परफॉरमेंस के मामले में यह फ़ोन निराश होने का मौका नहीं देता.
नतीजा
HONOR 9X जिस कीमत और फीचर्स के आता है उस लिहाज से यह एक अच्छा कैमरा स्मार्टफोन साबित होता है, क्योंकि जो फीचर्स इसमें दिए हैं वो इस कीमत वाले किसी स्मार्टफोन्स में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं. फोन की क्वालिटी भी बेहतर है. अगर आप एक अच्छा कैमरे वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप HONOR 9X के बारे में विचार कर सकते हैं.