नई दिल्ली: Honor का नया स्मार्टफोन भारत में 14 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. चीनी टेक कंपनी हुआवे का सब ब्रांड Honor के नए स्मार्टफोन का नाम Honor 9X होगा. इसके लिए Flipkart पर एक अलग से पेज भी तैयार किया गया है.
स्मार्टफोन के टीजर के साथ कैमरे के बारे में बताया गया है. बताया जा रहा है कि Honor 9X स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा नहीं होगी. फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप सेल्फी कैमरा लगा हुआ है.फ्लिपकार्ट ने जो पेज तैयार किया है उसके अनुसार इस स्मार्टफोन में पतले बेजल्स दिए जा सकते हैं.
इस स्मार्टफोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस एलसीडी स्क्रीन लगी होगी. साथ ही फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है. कैमरे में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस लगा हुआ है. फोन का दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. सेल्फी लेने के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा लगा होगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है. स्मार्टफोन के पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है.
कंपनी का कहना है कि इस स्मार्टफोन के दोनों कैमरों ( फ्रंट और रियर) से स्टूडियो ग्रेड लाइटिंग इफेक्ट्स दिए जा सकते हैं. आपको बता दें कि Honor 9X पिछले साल चीन में लॉन्च हो चुका है. चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत 1,399 युआन है. अगर इसे भारतीय रुपये में बदला जाए तो ये 15000 रुपये के करीब होता है. फोन के ग्लोबल वेरिएंट में कंपनी का ही Kirin 710F प्रोसेसर दिया गया है. फोन में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है.
ये भी पढ़ें-
ड्रोन के आविष्कार के पीछे इस महान वैज्ञानिक की थी प्रेरणा
जानिए अब किन फोन्स पर सपोर्ट बंद करने वाला है व्हाट्सएप, यूजर्स नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल