नई दिल्ली: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने लेटेस्ट ऑनर बैंड 4 रनिंग एडिशन की पहली सेल का एलान कर दिया है. स्मार्ट बैंड आज दोपहर 12 बजे से एमेजन पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. यूजर्स इस दौरान ई कॉमर्स से इस स्मार्टवॉच को खरीद सकते हैं. ऑनर बैंड 4 रनिंग एडिशन की कीमत 1599 रुपये है.


फीचर्स और स्पेक्स


ऑनर बैंड 4 और शाओमी मी बैंड 3 में सिर्फ डिस्प्ले का अंतर है. ऑनर बैंड 4 में 2.5D कर्व्ड कलर एमोलेड डिस्प्ले है जो 0.95 इंच का है. डिस्प्ले पर जेस्चर आधारित यूजर इंटरफेस है जिससे आप एक क्लिक से हम स्क्रीन पर आ सकते हैं. ऑनर बैंड 4 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लिप मॉनिटरिंग है. रियल टाइम हार्ट मॉनिटरिंग में हुवावे ट्रूस्क्रीन 3.0 हार्ट रेट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. फिनटेस ट्रैकर की मदद से आप नाइट इंफ्रारेड हार्ट रेट मॉनिटरिंग औऱ हार्ट रेट वॉर्निंग को शेयर कर सकते हैं. ऑनर बैंड 4 को हुवावे हेल्थ एप जो एंड्रॉयड और iOS पर है उसके साथ जोड़ सकते हैं.