नई दिल्ली: ऑनर ने आखिरकार ऑनर बैंड 4 को भारत में लॉन्च कर दिया है. वियरेबल को ऑनर 8C स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया. ऑनर 8C की तरह ऑनर बैंड 4 भी एमजेन एक्सक्लूसिव होगा और शाओमी के मी बैंड सीरीज को टक्कर देगा.


कीमत


ऑनर बैंड 4 की कीमत 2599 रुपये और ये एमेजन एक्सक्लूसिव है. सेल की शुरूआत कल से हो रही है. इस डिवाइस को आप कल से दोपहर 12 बजे से अपना बना सकते हैं. यूजर्स के पास इस दौरान ब्लैक, नेवी और पिंक कलर ऑप्शन मौजूद होंगे.


फीचर्स और स्पेक्स


ऑनर बैंड 4 और शाओमी मी बैंड 3 में सिर्फ डिस्प्ले का अंतर है. ऑनर बैंड 4 में 2.5D कर्व्ड कलर एमोलेड डिस्प्ले है जो 0.95 इंच का है. डिस्प्ले पर जेस्चर आधारित यूजर इंटरफेस है जिससे आप एक क्लिक से हम स्क्रीन पर आ सकते हैं. ऑनर बैंड 4 में हार्ट रेट मॉनिटरिंग और स्लिप मॉनिटरिंग है. रियल टाइम हार्ट मॉनिटरिंग में हुवावे ट्रूस्क्रीन 3.0 हार्ट रेट टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. फिनटेस ट्रैकर की मदद से आप नाइट इंफ्रारेड हार्ट रेट मॉनिटरिंग औऱ हार्ट रेट वॉर्निंग को शेयर कर सकते हैं.


ऑनर बैंड 4 को हुवावे हेल्थ एप जो एंड्रॉयड और iOS पर है उसके साथ जोड़ सकते हैं.