Honor Black Friday सेल: Honor 8X, Honor 9N, Honor Play और दूसरे स्मार्टफोन पर भारी छूट
सेल के दौरान अगर डिजिटल कैश वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो आपको ऑफर्स मिल सकता है. मोबिक्विक यूजर्स इस दौरान 20 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं. वहीं पेटीएम यूजर्स को भी 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं इस दौरान ' बारगेन बाजार' का भी फायदा उठाया जा सकता है जहां रेड एडिशन ऑनर 8X को खरीद सकते हैं.
![Honor Black Friday सेल: Honor 8X, Honor 9N, Honor Play और दूसरे स्मार्टफोन पर भारी छूट Honor Black Friday sale: Honor 8X, Honor 9N, Honor Play and more on discount Honor Black Friday सेल: Honor 8X, Honor 9N, Honor Play और दूसरे स्मार्टफोन पर भारी छूट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/20160010/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने ब्लैक फ्राइडे सेल का एलान कर दिया है. सेल की शुरूआत कल से हो चुकी है जो 23 नवंबर तक चलेगी. इस दौरान आप ऑनर के स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. वहीं कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आप ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. यूजर्स को इस दौरान 4000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है जबकि अगर कोई ऑनर 8X रेड एडिशन को खरीदने की चाहत रखता है तो वो इस फोन को वनडरफुल सेल के दौरान सिर्फ 1 रुपये में अपना बना सकता है.
सेल के दौरान अगर डिजिटल कैश वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो आपको ऑफर्स मिल सकता है. मोबिक्विक यूजर्स इस दौरान 20 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक पा सकते हैं. वहीं पेटीएम यूजर्स को भी 250 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं इस दौरान ' बारगेन बाजार' का भी फायदा उठाया जा सकता है जहां रेड एडिशन ऑनर 8X को खरीद सकते हैं. यूजर्स इस दौरान ऑनर 8X के रेड वेरिएंट को अगर यूजर्स खरीदते हैं तो उन्हे एयरटेल की तरफ से 1 टीबी डेटा दिया जाएगा. जबकि एयरटेल का पहले से इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को 20 जीबी डेटा मिलेगा जहां उन्हें 199, 249 और 448 रुपये के पहले 18 रिचार्ज करवाने होंगे.
ऑनर 7S को भी इस दौरान आप 5,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन की ओरिजिनल कीमत 8,999 रुपये है. ऑनर 7A और ऑनर 7C को भी 7,999 और 9,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. दोनों स्मार्टफोन पर 3000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है.
ऑनर 9N भी इस दौरान डिस्काउंट की कीमत पर उपलब्ध है. 3 जीबी वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है जबकि 4 जीबी वेरिएंट और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 11,999 रुपये है. 4 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट यानी की ऑनर प्ले को यूजर्स 19,999 रुपये की कीमत और 23,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. ऑनर 9N लाइट को 9,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है. फोन की ओरिजिनल कीमत 13,999 रुपये है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)