नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर ऑनर डेज सेल की वापसी हो चुकी है जिसकी शरूआत आज से हो रही है. सेल 31 जनवरी से लेकर 3 फरवरी तक चलेगी. इस दौरान यूजर्स ऑनर के स्मार्टफोन जैसे ऑनर 9 लाइट, ऑनर 9N, ऑनर 10, ऑनर 10 लाइट, ऑनर 7A, ऑनर 7S और ऑनर 9i पर बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते हैं.
तो चलिए नजर डालते हैं उन डिवाइस पर जिनपर यूजर्स को भरपूर डिस्काउंट मिल रहा है.
सेल के दौरान ऑनर 9i लाइट सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है. स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत पर यूजर्स को 5500 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है. डिस्काउंट के बाद इसे 8499 रुपये में खरीदा जा सकता है. वहीं 4 जीबी रैम वर्जन को 6000 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. इसकी ओरिजिनल कीमत 16,999 रुपये है. फोन को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
सेल में ऑनर 10 लाइट भी उपलब्ध है. फोन 16,999 रुपये के ओरिजिनल कीमत के साथ आता है. हैंडसेट को 13,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. डिवाइस में किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं ऑनर 10 को 32,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है. फोन का कैमरा 24 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है.
ऑनर 9N दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 3 जीबी+32 जीबी और 4जीबी+ 64 जीबी के साथ आता है. दोनों वेरिएंट को 8499 और 10,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. सेल के दौरान बजट स्मार्टफोन जैसे ऑनर 7A और ऑनर 7S को भी खरीदा जा सकता है. ऑनर 7A को 7,999 रुपये और ऑनर 7S को 5,999 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है.
आखिर में ऑनर 9i है जो 9000 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. फोन को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. स्मार्टफोन में 5.9 इंच का डिस्प्ले है जो स्मार्ट फेस टेक्नॉलजी के साथ आता है. फोन को नो कॉस्ट ईएमआई की मदद से भी खरीदा जा सकता है.