(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Honor days sale: ऑनर के इन स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, ये स्मार्टफोन सबसे सस्ता
कंपनी इस दौरान ऑनर 8X, ऑनर प्ले, ऑनर 8C और ऑनर 7C पर डिस्काउंट दे रही है. सभी स्मार्टफोन्स एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
नई दिल्ली: अगर आप ऑनर स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. हुवावे का सब-ब्रैंड ऑनर अपने स्मार्टफोन्स पर 5 दिनों के लिए डिस्काउंट दे रहा है. इसकी शुरूआत 14 फरवरी से हो चुकी है और 18 फरवरी तक चलेगी.
कंपनी इस दौरान ऑनर 8X, ऑनर प्ले, ऑनर 8C और ऑनर 7C पर डिस्काउंट दे रही है. सभी स्मार्टफोन्स एमेजन इंडिया की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
ऑनर 8X
कंपनी इस दौरान 1000 और 2000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है जो 4 और 6 जीबी रैम वर्जन में आते हैं. 4 जीबी रैम वर्जन स्मार्टफोन को यूजर्स 13,999 रुपये वो भी एक्सचेंज के साथ तो वहीं 6 जीबी रैम वर्जन को एक्सचेंज के साथ 14,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकते हैं. ऑनर 8X डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है जो 20 और 2 मेगापिक्सल के कैमरे, एआई फीचर और एलईफ्लैश से लैस है.
ऑनर प्ले
गेमिंग स्मार्टफोन 5000 रुपये की डिस्काउंट के साथ आ रहा है तो वहीं फोन को 19,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था. यूजर्स इस फोन को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ऑनर 8C
बजट स्मार्टफोन को 2000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. ऑनर 8C को 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है लेकिन डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 10,999 रुपये है.
ऑनर 7C
फोन को 12,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था जहां फोन पर 4500 रुपये का डिस्काउंट है. यूजर्स इस फोन को 8499 रुपये में खरीद सकते हैं.