अगर आप एक बजट ईयरफोन की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपना नया 'AM115' नाम से नया ईयरफोन बाजार में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत महज 399 रुपये रखी है. ग्राहक इसे ऐमज़ॉन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Honor के इस नए ईयरफोन में एर्गोनोमिक डिज़ाइन मिलता है. कंपनी के मुताबिक यह अपने सेगमेंट में दूसरों की तुलना में एक बेहतर विकल्प है. इस्तेमाल करने पर यह आरामदायक अनुभव देता है. साथ इसे ज्यादा समय के लिए भी इस्तमाल किया जा सकता है. इसमें म्यूजिक सुनना या कॉल करते समय कोई दिक्कत नहीं होगी.
इस ईयरफोन पर डायमंड-कट शीन और मेटैलिक फिनिश दी गई है जिसकी वजह इसे प्रीमियम लुक मिलता है. इतना ही इस पर एक एंटी-ऑक्सीडेशन कोटिंग भी दी गई है, जिसकी वजह से इसकी लाइफ बढ़ती है. इसमें बास बीट्स काफी बेहतर मिलती हैं. यह डिवाइस एक खास पोर्टेबल स्टोरेज बॉक्स में आता है ताकि यह सेफ रहे.
इसमें दिए गए प्री-प्रोग्राम्ड बटन के जरिये कॉल को रीसिव करना, कट करना या म्यूट करने में मदद मिलती है.अलावा इससे आप म्यूजिक कंट्रोल भी कर सकते हैं जैसे कि ट्रैक को बदलने के लिए बटन को डबल-टैप करना या म्यूजिक को बंद करने जैसे काम आसानी से आसानी से होते हैं.
रियलमी 'Buds 2' ईयरफोन से सीधा मुकाबला
HONOR के इस ईयरफोन का सीधा मुकाबला रियलमी 'Buds 2' से होगा, इस प्रोडक्ट की कीमत 599 रुपये और यह बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ आता है. लेकिन यहां पर HONOR ईयरफोन 200 रुपये सस्ता है. रियलमी ईयरफोन की साउंड क्वालिटी हम टेस्ट कर चुकें जोकि काफी शानदार है. ऐसे में देखना होगा कि ग्राहकों को इन दोनों में कौन सा ज्यादा पसंद आता है.
Realme Buds 2: कीमत और साउंड के मामले में है शानदार ईयरफोन
OPPO Reno3 Pro 5G को लेकर बड़ा खुलासा, जानिए क्या होगा इस फोन में खास