नई दिल्ली: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन ऑनर मैजिक 2 से पर्दा उठा दिया है. पिछले टीजर की अगर बात करें हैंडसेट में स्लाइडर और ट्रिपल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. स्लाइड को मैनुअली ऑपरेट कर सकते हैं. बैक की अगर बात करें तो फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है.
कीमत
फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है.
6GB RAM + 128GB स्टोरेज- 40,200 रुपये
8GB RAM+ 128GB स्टोरेज- 45,500 रुपये
8GB RAM+ 256GB स्टोरेज- 50,800 रुपये
फोन 6 तारीख से चीन में सेल के लिए उपलब्ध होगा. वहीं फोन में एक और मॉडल दिया गया है जो 8GB+512GB स्टोरेज के साथ आता है. इस वेरिएंट की कीमत 61,400 रुपये है और ये मॉडल दिसंबर के महीने में आएगा.
फोन के स्पेक्स
फोन में 6.4 इंच का फुल HD+ OLED स्क्रीन दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स का है वहीं फोन का ऑस्पेक्ट रेशियो 19:5:9 का है. फोन में हुवावे का फ्लैगशिप प्रोसेसर किरिन 980 दिया गया है तो वहीं फोन की बैटरी 3400mAh की है. फोन एंड्रॉयड 9 पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है.
कैमरे की अगर बात करें तो फोन में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो 16 मेगापिक्सल के स्नैपर, 24 मेगापिक्सल का सेंसर और 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरे सेटअप की अगर बात करें तो यहां 16 मेगापिकस्ल का सेंसर दिया गया है. तो वहीं 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर्स. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है तो वहीं 3डी फेस अनलॉक भी.
फोन के साथ कंपनी ने नए ट्रू वायरलेस इयरबड्स जिसे फ्लाईपॉड्स के नाम से जाना जा रहा है. इसको लेकर ये कहा जा रहा है कि ये एपल के इयरपॉड को टक्कर दे सकता है. इसकी कीमत 8,400 रुपये है. इसके साथ ऑनर वॉच का भी एलान किया गया है जिसे जनवरी 2019 में लॉन्च किया जा सकता है.