हुवावे ने लॉन्च किया 4GB रैम से लैस हॉनर मैजिक स्मार्टफोन!
![हुवावे ने लॉन्च किया 4GB रैम से लैस हॉनर मैजिक स्मार्टफोन! Honor Magic With Smart Recognition Launched हुवावे ने लॉन्च किया 4GB रैम से लैस हॉनर मैजिक स्मार्टफोन!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/12/16180010/1101.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चाइनीज मोबाइल मेकर हुवावे ने अपनी हॉनर सीरिज का नया स्मार्टफोन मैजिक लॉन्च किया है. स्मार्टफोन आज से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है. हॉनर मैजिक की कीमत 3,699 युआन (करीब 36,000 रुपए) है.
स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका इंटेलिजेंट सेंसर है. इस स्मार्टफोन में वाइजस्क्रीन दिया है जिससे कि यूजर स्क्रीन पर अपना चेहरा देखकर फोन को अनलॉक कर सकते हैं. इसकी खूबी ये भी है कि जब यूजर स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो फोन अपने आप ही लॉक हो जाएगा.
हॉनर मैजिक में 5.09 इंच का फुल एचडी 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया है. स्मार्टफोन में 4GB रैम और कंपनी का अपना ऑक्टाकोर किरीन 950 प्रोसेसर दिया गया है. स्मार्टफोन में 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता.
स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा डुअल एलईडी लाइट के साथ दिया गया है. स्मार्टफोन में सेल्फी लेने के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2900mAh की बैटरी दी है. मैजिक में फास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है, कंपनी का दावा है कि ये फोन 20 मिनट में 70 प्रतिशत चार्ज हो जाता है.
हॉनर मैजिक स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है. कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में 4G, वाई-फाई और ब्लूटूथ 4.2 जैसे फीचर दिए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)