नई दिल्ली: हुवावे के सबब्रैंड ऑनर ने अपना फ्लैगशिप डिवाइस ऑनर नोट 10 को अपने घरेलू देश चीन में लॉन्च कर दिया है. ये फोन ऑनर नोट 8 का अगला वर्जन है जिसे साल 2016 में लॉन्च किया गया था.


ऑनर 10 की कीमत और स्पेसिफिकेशन


ऑनर 10 की शुरूआती कीमत 28,100 रुपये है जो 6 जीबी रैम और 64 जीबी के स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है. इसमें दो और वेरिएंट है जो 6जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 8 जीबी रैम+ 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. दोनों वेरिएंट की कीमत 33,100 रुपये और 36,100 रुपये है. हैंडसेट 3 अगस्त से वी मॉल, जिंगडॉंग, सुईनिंग और दूसरे ई- कॉमर्स वेबसाइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा.


स्पेसिफिकेशन


ऑनर 10 में 6.9 इंच का एमोलेड स्क्रीन फुल HD+ रेजॉल्यूशन है जो 2160 x 1080 पिकसल्स और 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. फोन में ऑक्टा कोर हाईसिलिकॉन किरिन 970 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो माली जी72 जीपीयू के साथ आता है. हैंडसेट में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं. कैमरे का अगर बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो मल्टीपल ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मोड्स के साथ आता है. बैक पर भी डुअल कैमरा दिया गया है जो 24 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ आता है. कैमरे में एलईडी फ्लैश की भी सुविधा दी गई है.


एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और EMUI 8.1 पर स्मार्टफोन काम करता है. फोन डुअल सिम सपोर्ट और तीन कलर वेरिएंट में आता है जिसमें मिडनाइट ब्लैक, फैंटम ब्लू और लिलि वाइट शामिल है. ऑनर 10 में 5000mAh की बैटरी है जो इसे और खास बनाती है.