24MP सेल्फी कैमरा और 18:9 डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Honor Play 7
18:9 एस्पेक्ट रेशियो और 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 599 युआन (लगभग 6,400 रुपये) रखी गई है.
नई दिल्लीः ऑनर प्ले 7 कंपनी का नया बजट स्मार्टफोन है जिसे चीन के बाजारों में लॉन्च किया गया है. 18:9 एस्पेक्ट रेशियो और 24 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 599 युआन (लगभग 6,400 रुपये) रखी गई है. बाजार में ये ब्लैक, गोल्ड और ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. भारत में ये कब लॉन्च होगा इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि अगरले हफ्ते भारत में ऑनर के दो स्मार्टफोन ऑनर 7C और ऑनर 7A लॉन्च होने वाले हैं.
ऑनर प्ले 7 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल सिम वाला ऑनर प्ले 7 एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ओएस पर काम करता है. इसमें 5.45 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 720x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इसमें 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें क्वार्ड-कोर मीडियाटेक MT6739 SoC प्रोसेसर दिया गया है जो 2 जीबी रैम के साथ आता है. इसमें 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जो 256 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है.
कैमरा की बात करें तो ऑनर प्ले 7 में 13 मेगापिक्सल का डुअल टोन LED फ्लैश के साथ कैमरा दिया गया है. वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो सॉफ्ट लाइट LED फ्लैश के साथ आता है. इसकी बैटरी 3020mAh दी गई है जो इसकी बड़ी खासियतों में से एक है.
कनेक्टिविटी की बात करें तो ऑनर प्ले 7 में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.