नई दिल्ली: ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से रिपब्लिक डे सेल के मौके पर कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से लेकर कपड़े, जूते, एक्सेसरीज पर छूट मिल रही है. इस सभी प्रोडक्ट में से सबसे ज्यादा छूट स्मार्टफोनों पर मिल रही है. चीन की कंपनी हुआवे की ऑनलाइन ब्रांड 'ऑनर' इस मौके पर भारी छूट दे रही है. कंपनी के तकरीबन सभी मॉडलों पर आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं. हुआवे के ई-कॉमर्स पार्टनर्स - एमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑनर स्मार्टफोन्स पर कई आर्कषक डील उपलब्ध हैं, जिनमें भारी छूट, नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर्स शामिल है.


एमेजन पर रिपब्लिक डे सेल 21 जनवरी से शुरू हो चुकी है. वहीं, फ्लिपकार्ट पर भी 21 जनवरी से 23 जनवरी तक सेल चलेगी. सेल के दौरान इन मॉडलों पर भारी छूट दी जा रही है.



एमेजन पर 'ऑनर 7X' पर नो कॉस्ट ईएमआई (यानि ईएमआई पर खरीदने के लिए आपको कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं करना होगा) के साथ ही अपना पुराना फोन बदलने पर 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर दिया जाएगा. इसका 18:9 इंच एस्पेक्ट रेशियो के साथ इसका डिस्प्ले 5.9 इंच है. इसमें 2.36GHz+1.7GHz Kirin 659 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. ऑनर 7X में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें से प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का और डेप्थ सेंसर 2 मेगापिक्सल का दिया गया है. फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है.



'ऑनर व्यू 10' पर नो कॉस्ट ईएमआई के साथ ही चुने हुए फोन्स पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसकी कीमत 29,999 है जिसे 26,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो ये 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है. इसमें किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है. इसमें 16MP/20MP रियर कैमरा दिया गया है वहीं 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है.



रिपब्लिक डे ऑफर के तहत एमेजन पर 'ऑनर 8' पर 16,000 रुपये की छूट दी जा रही है और 'ऑनर 8 प्रो' पर 5,000 रुपये की छूट दी जा रही है.



इसके अलावा 'ऑनर 6x' पर 4,000 रुपये की छूट दी जा रही है. एमेजन इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी का कैशबैक दे रहा है. वहीं अमेजन पे बैलेंस से खरीदारी करने पर भी 10 फीसदी का कैशबैक दिया जा रहा है.



ई-मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट पर 'ऑनर 9i' पर 2,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. एक क्वैड कैमरा स्मार्टफोन जो सेल्फी और फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए लॉन्च किया गया है. 17,999 रुपये कीमत है. इसमें 13MP/2MP का ड्यूअल फ्रंट कैमरा है. वहीं 13MP/2MP का रियर कैमरा दिया गया है.



फ्लिपकार्ट पर 'ऑनर 6x' पर 2,000 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा सिटीबैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10 फीसदी कैशबैक दिया जाएगा. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है जिसकी रिजॉल्यूशन 1080पिक्सल है. ऑक्टा कोर किरिन 655 प्रोसेसर. डुअल कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.