Honor V20 हुआ लॉन्च, फोन में दिया गया है 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा
फोन इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आता है, मेन कैमरा भी हाई रेजॉल्यूशन वाला है जबकि नया कनेक्टिविटी सॉल्यूशन भी दिया गया है.
नई दिल्ली: Honor V20 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. स्मार्टफोन को हुवावे ई ब्रैंड की तरफ से फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च किया गया है. स्मार्टफोन को ग्लोबली 22 जनवरी को पैरिस के एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. बता दें कि ऑनर की पेरेंट कंपनी हुवावे पहले ही साल 2018 में 200 मिलियन स्मार्टफोन्स को शिप करने का रिकॉर्ड बना चुकी है. फोन इन डिस्प्ले फ्रंट कैमरा के साथ आता है, मेन कैमरा भी हाई रेजॉल्यूशन वाला है जबकि नया कनेक्टिविटी सॉल्यूशन भी दिया गया है.
कीमत
फोन की कीमत चीनी मार्केट में 30,400 रुपये है. इस कीमत में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट आता है. वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 35,400 रुपये है. इन दो मॉडल्स के अलावा लिमिटेड एडिशन Moschino को भी लॉन्च किया गया है जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इसकी कीमत 40,600 रुपये है. यूजर्स 128 जीबी वाले स्टोरेज मॉडल को 28 दिसंबर से अपना बना सकते हैं. इस कीमत में ये फोन गैलेक्सी A8s और हुवावे नोवा 4 को टक्कर देगा.
स्पेक्स
फोन में 6.4 इंच का फुल HD+LCD डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में किरिन 980 चिपसेट है. फोन के पीछे वाले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है. पोन में 4000mAh की बैटरी है. फोन वॉटर और डस्ट रसिस्टेंट नहीं है.