नई दिल्लीः ऑनर के नए स्मार्टफोन ऑनर व्यू 10 का रजिस्टेशन आज यानि गुरुवार से शुरु हो रहा है. ये स्मार्टफोन 8 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा लेकिन इसके लिए 28 दिसंबर से एमेजन इंडिया पर रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा. हालांकि भारत में ऑनर व्यू 10 की कीमत क्या होगी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है. लंदन में ग्लोबल लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 499 यूरो ( लगभग 38,100 रुपये) रखी गई थी.
Honor View 10 के स्पेसिफिकेशन
ऑनर व्यू 10 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो EMUI 8.0 बेस्ड एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस पर काम करता है. इसमें 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है जो 2017 के स्मार्टफोन का सबसे अहम फीचर साबित हुआ है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है. ऑनर व्यू 10 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो ऑनर व्यू 10 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का RGB सेंसर कैमरा दिया गया है वहीं 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर कैमर दिया गया है. सेल्फी तके लिए इसमें 13 मेगापिकिसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750mAh की बैटरी दी गई है.
ऑनर व्यू 10 फेसिअल अनलॉक सिस्टम के साथ आता है. बाजार में इसके नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट उपलब्ध है.