नई दिल्लीः ऑनर व्यू की भारत में कीमत से आखिरकार परदा उठ गया है. भारत में ऑनर व्यू 10 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा. नवंबर महीने में इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था. भारत में भी इसके रजिस्ट्रेशन पहले ही शुरु हो चुके हैं. ये एमेजन इंडिया पर 8 जनवरी को पहली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसकी कीमत स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के मुताबिक काफी कम है.
Honor View 10 के स्पेसिफिकेशन
ऑनर व्यू 10 डुअल सिम स्मार्टफोन है जो EMUI 8.0 बेस्ड एंड्रॉयड ओरियो 8.0 ओएस पर काम करता है. इसमें 5.99 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1080x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है. ये 18:9 एस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है जो 2017 के स्मार्टफोन का सबसे अहम फीचर साबित हुआ है.
प्रोसेसर की बात करें तो इसमें किरिन 970 प्रोसेसर और 6 जीबी की रैम दी गई है. ऑनर व्यू 10 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो ऑनर व्यू 10 डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 16 मेगापिक्सल का RGB सेंसर कैमरा दिया गया है वहीं 20 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर कैमर दिया गया है. सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिकिसल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3750mAh की बैटरी दी गई है.
ऑनर व्यू 10 फेशियल अनलॉक सिस्टम के साथ आता है. बाजार में इसके नेवी ब्लू और मिडनाइट ब्लैक कलर वैरिएंट उपलब्ध है.
बेजेल-लेस स्क्रीन और डुअल कैमरा वाले Honor View10 8 जनवरी को होगा लॉन्च, कीमत ₹29,999
एबीपी न्यूज
Updated at:
04 Jan 2018 05:47 PM (IST)
ऑनर व्यू की भारत में कीमत से आखिरकार परदा उठ गया है. भारत में ऑनर व्यू 10 29,999 रुपये में उपलब्ध होगा.एमेजन इंडिया पर 8 जनवरी को पहली बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -