नई दिल्ली: एमेजन पर फैब फोन्स फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. इस 4 दिनों के सेल के दौरान ऑनर के स्मार्टफोन्स जैसे ऑनर 8X, ऑनर 8C, ऑनर प्ले और ऑनर 7C डिस्काउंट और ऑफर्स पर उपलब्ध है. सेल के दौरान ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 5 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा वो भी ईएमआई पर. तो चलिए आज हम आपको उन स्मार्टफोन की लिस्ट बताते हैं जिनपर बंपर डिस्काउंट है.
ऑनर व्यू 20- 37,999 रुपये पर उपलब्ध
ऑनर व्यू 20 खरीदने पर यूजर्स मुफ्त में ऑनर Xस्पोर्ट इयरफोन पा सकते हैं. फोन को 5000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. फोन की कीमत 37,999 रुपये, 45,9999 रुपये है. दोनों कीमत में आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम मिलता है. ऑफर में नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा है तो वहीं 4000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट.
ऑनर 8X- 13,999 रुपये पर उपलब्ध
ऑनर 8X दो रैम वेरिएंट में आता है जो 4 जीबी और 6 जीबी है तो वहीं 64 जीबी स्टोरेज. दोनों मॉडल्स पर 4000 रुपये का डिस्काउंट है. यानी की फोन को 13,999 और 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
ऑनर 8C- 9,999 रुपये में उपलब्ध
सेल के दौरान ऑनर 8C को 9,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है. फोन 3000 रुपये के डिस्काउंट पर है यानी की फोन की ओरिजिनल कीमत 12,999 रुपये है. स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है.
ऑनर प्ले- 14,999 रुपये पर उपलब्ध
ऑनर प्ले 14,999 रुपये और 16,999 रुपये पर उपलब्ध है. दोनों कीमत पर आपको 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट मिलता है. वहीं यूजर्स नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा ले सकते हैं.
ऑनर 7C- 7,999 रुपये पर उपलब्ध
ऑनर 7C दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है जो 32 जीबी और 64 जीबी है. दोनों 3 जीबी और 4 जीबी रैम के साथ आते हैं. दोनों मॉडल को 7,999 रुपये और 8,999 रुपये पर खरीदा जा सकता है.