नई दिल्ली: हुवावे के सब- ब्रैंड ऑनर ने अपना नया स्मार्टफोन पेरिस के एक इवेंट में लॉन्च कर दिया. फोन का नाम ऑनर व्यू 20 है जिसे भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि इस इवेंट की इंवाइट पहले ही भेजी जा चुकी है. ये दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो 48MP के कैमरे के साथ आता है. वहीं कंपनी पहले ही कंफर्म कर चुकी है कि ये फोन एमेजन एक्सक्लूसिव होगा.





कीमत


फोन को पहले ही चीन में लॉन्च किया जा चुका है लेकिन भारत में इसकी कीमत क्या होगी इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है. ऐसे में इसकी प्राइसिंग को लेकर थोड़ा अंदाजा लगाया जा सकता है. 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की चीन में कीमत 2,999 युआन (करीब 30,400 रुपये) है. वहीं, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की चीन में कीमत 3,499 युआन (करीब 35,500 रुपये) और Moschino एडिशन की कीमत 3,999 युआन (करीब 40,600 रुपये) है.


फोन के स्पेक्स


फोन का सबसे बड़ा फीचर इसका पंच-होल कटआउट के साथ आने वाला 48 मेगापिक्सल का कैमरा. इस कैमरे में सोनी IMX586 सेंसर मौजूद है. इसके अलावा, एडिशनल डेप्थ के लिए स्मार्टफोन में टाइम ऑफ फ्लाइट (ToF) 3D कैमरा भी मौजूद है. स्मार्टफोन में 25 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है. अगर डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.4 इंच फुल एचडी डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिजॉलूशन 1080X2310 पिक्सल है. Honor View 20 में किरिन 980 चिपसेट दिया गया है. यह फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है. यह स्मार्टफोन एसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं करता है. कलर ऑप्शन की बात करें तो Honor View 20 सी ब्लू, फैंटम ब्लू, रेड और मैजिक नाइट ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा.