नई दिल्ली: ऑनर व्यू 20 को इसी महीने 29 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाना है. लेकिन इससे ठीक पहले फोन की कीमत लीक हो चुकी है. स्मार्टफोन एमेजन इंडिया एक्सक्लूसिव होगा जहां फोन पहले ही एमेजन इंडिया और HiHonor ऑनलाइन स्टोर पर प्री बुकिंग के लिए उपलब्ध है.
ऑनर ने V20 के ग्लोबल वेरिएंट को 22 जनवरी को लॉन्च किया जो ऑनर व्यू 20 है. हालांकि हम फोन के बारे में तकरीबन सभी चीजें जानते हैं लेकिन फोन की कीमत का नहीं पता. पीसी टैबलेट के अनुसार ऑनर वयू 20 को सिंगल वेरिएंट यानी की 6 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जाएगा. फोन की कीमत 35,999 रुपये होगी. फोन की खास बात इसका 48 मेगापिक्सल वाला कैमरा है.
फोन के स्पेक्स
चीन के लॉन्च के समय फोन में 6.4 इंच का LCD डिस्प्ले देखा गया था तो वहीं फोन में स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 91.82 प्रतिशत तक है. डिवाइस में हुवावे का हाइसिलिकॉन किरिन 980 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. फोन हुवावे के लेटेस्ट प्रोसेसर ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है. फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी का स्टोरेज दिया गया है. फोन मैजिक UI 2.0.2 आधारित एंड्रॉयड 9 पाई पर काम करता है. फोन के पीछे 48 मेगापिक्सल का सोनी का IMX 586 सेंसर दिया गया है जिसे जून में ही लॉन्च किया गया था. वहीं फोन का फ्रंट कैमरा 25 मेगापिक्सल का है. डिवाइस में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.