नई दिल्ली: हॉटस्टार की मदद से अब आप एप के भीतर प्रीमियम कंटेंट को डाउनलोड कर देख सकते हैं. ये सर्विस एंड्रॉयड और iOS डिवाइस पर उपलब्ध है. कंपनी ने हालांकि दोनों के लिए एप को अपडेट कर दिया है जहां आप पेड शो और फिल्म को डाउनलोड कर देख सकते हैं. ये फीचर सिर्फ हॉटस्टार प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है. वहीं नए अपडेट और फीचर के साथ आप वीडियो को 18:9 के ऑस्पेक्ट रेशियो पर देख सकते हैं.


जिस प्रीमयिम शो को आप डाउनलोड कर देख सकते हैं उनमें गेम ऑफ थ्रोन्स, बिंग बैंग थ्योरी और दूसरे कई मशहूर शो शामिल हैं. बता दें कि हॉटस्टार 2 साल पहले इस फीचर को लेकर आ गया था लेकिन उस समय आप सिर्फ कुछ शो को ही ऑफलाइन डाउनलोड कर सकते थे तो वहीं प्रीमियम कंटेंट को किसी भी हालत में डाउनलोड नहीं किया जा सकता था.  लेकिन सभी एप्स की तरह हॉटस्टार पर भी प्रीमियम कंटेंट सिर्फ 7 दिनों के भीतर एक्सपायर हो जाएगा या 48 घंटों में अगर आपने उसको देखना शुरू नहीं किया.


अपडेट के बाद हॉटस्टार एप को 18:9 का ऑस्पेक्ट रेशियो सपोर्ट मिलेगा. जहां आप किसी भी वीडियो को इस रेशियो में देख सकते हैं.