नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज को रोकने की मांग के बीच भारत में अपना दायरा और ज्यादा बढ़ाने के लिए 'फेसबुक' ने बड़ा कदम उठाया है. सोमवार को कंपनी ने वीडियो स्ट्रीमिंग के सबसे पॉप्युलर प्लेटफार्म 'हॉटस्टार' के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर अजित मोहन को फेसबुक इंडिया का नया मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस प्रेसिडेंट नियुक्त किया. मोहन फेसबुक में अपनी पारी की शुरुआत अगले साल से करेंगे.


अजित मोहन फेसबुक की भारत में इंवेस्टमेंट और स्ट्रैटजी की जिम्मेदारी संभालेंगे. वो कंपनी के कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय 'मेनलो पार्क' को सीधे रिपोर्ट करेंगे, न कि कंपनी की एशिया पैसिफिक रीजन टीम को. मोहन ने कहा, "ये मेरे लिए एक ऐसी कंपनी के एंजेडे को आकार देने का मौका है, जिसने सबसे रोमांचक बाजार में दुनिया को करीब ला दिया है."


WhatsApp के बाद Instagram के फाउंडर ने फेसबुक को कहा गुडबाय, जुकरबर्ग का भी आया जवाब


फेसबुक इंक के उपाध्यक्ष (बिजनेस एंड मार्केटिंग) डेविड फिशर ने एक बयान में कहा, "अजित के अनुभवों से हमें भारत में अलग-अलग समुदायों, संगठनों, कारोबार और पॉलिसी मेकर्स पर सकारात्मक प्रभाव डालने में मदद मिलेगी."


फेसबुक के भारत में 27 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर का पद पिछले एक साल से खाली था. उमंग बेदी ने पिछले साल अक्टूबर में फेसबुक इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया था. बेदी अब स्थानीय भाषा के समाचार और मनोरंजन एग्रीगेटर डेलीहंट के अध्यक्ष हैं.


ये भी देखेंः