मैसेजिंग को लेकर Apple बना रहा है एक ऐसा प्लान, iPhone यूजर्स बंद कर देंगे व्हॉट्सएप का इस्तेमाल
एक फीचर जिसे लेकर काफी बात की जा रही है वो ये है कि आईमैसेज में अब यूजर्स अपना प्रोफाइल पिक्चर और डिस्प्ले का नाम रख सकेंगे. ये फीचर पहले से ही व्हॉट्सएप में मौजूद है.
नई दिल्ली: व्हॉट्सएप कई सालों से इस दुनिया का सबसे बेहतरीन इंस्टैंट मैसेजिंग एप है. ये एप दोनों एंड्रॉयड और आईफोन पर नंबर एक है. जो लोग आईफोन का इस्तेमाल करते हैं उनके पास दूसरे ऑप्शन के रूप में iMessage होता है जो एपल का डिफॉल्ट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन इसमें व्हॉट्सएप जितने फीचर्स मौजूद नहीं है. लेकिन अब इसमें बड़ा बदलाव आने वाला है. ब्लूमबर्ग के एक रिपोर्ट के अनुसार आईमैसेज में जल्द ही व्हॉट्सएप जैसे फीचर्स आनेवाले हैं.
एक फीचर जिसे लेकर काफी बात की जा रही है वो ये है कि आईमैसेज में अब यूजर्स अपना प्रोफाइल पिक्चर और डिस्प्ले का नाम रख सकेंगे. ये फीचर पहले से ही व्हॉट्सएप में मौजूद है. आईमैसेज में न सिर्फ चैट, स्टिकर और एनीमोजी भेजने के लिए एक मेन्यू होगा बल्कि इसकी मदद से आप कई तरह की चीजें भी कर पाएंगे. बता दें कि एनीमोजी को पिछले साल iOS 12 के WWDC कॉन्फ्रेंस में एलान किया गया था. WWDC 2019 में ये कहा जा रहा है कि आईफोन में सभी नए फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि पिछले साल ही फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि उन्हें एपल के आईमैसेज से सबसे कड़ी टक्कर मिल रही है. क्योंकि अमेरिका में ये काफी मशहूर जहां लोग इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं. उन्होंने आगे कहा कि कंपनी यूजर्स के फोन में इसे डिफॉल्ट के रूप में देती है जो व्हॉट्सएप से इस मामले में अभी भी काफी आगे है. लेकिन अब कंपनी के एलान के बाद ये कहा जा सकता है कि आनेवाले समय में एपल व्हॉट्सएप को कड़ी टक्कर दे सकता है.