कैसे Xiaomi और रियलमी के लिए सिरदर्द बन सकता है Infinix, जवाब है 32MP वाला Infinix S4
फोन का नाम है इंफिनिक्स S4. इससे पहले वाले फोन की खास बात उसके तीन रियर कैमरे थे लेकिन S4 की भी यही USP है. लेकिन इसे अलग बनाया 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे ने. फोन में 32MP सेल्फी कैमरा और वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP + 2MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा है.
नई दिल्ली: स्मार्टफोन मार्केट की दुनिया अब काफी बड़ी हो चुकी है. जहां रोजाना कंपनियां नए नए स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर रही है. इस दौरान प्रीमियम स्मार्टफोन्स का बोलबाला तो है ही साथ में उन स्मार्टफोन्स को भारतीय यूजर्स सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं जिसकी कीमत कम है लेकिन फीचर्स बेमिसाल. इस लिस्ट में सबसे मशहूर ब्रैंड है शाओमी और अब भारत में धीरे धीरे अपनी पहचान बनाने वाली रियलमी भी. ये दोनों कंपनियां यूजर्स को कम कीमत पर बेहतरीन स्मार्टफोन्स दे रही है. लेकिन इस बीच एक ऐसी कंपनी की एंट्री हुई जिसने बेहद कम कीमत में तीन कैमरे वाला फोन देकर मार्केट में हंगामा मचा दिया था.
जी हां हम बात कर रहे हैं इंफिनिक्स की. ये एक हांगकांग की कंपनी ने जो भारतीय यूजर्स के बीच बजट रेंज वाले स्मार्टफोन सेंगमेंट को लेकर टारगेट कर रही है. कंपनी ने कल अपना दूसरा फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च किया. फोन का नाम है इंफिनिक्स S4. इससे पहले वाले फोन की खास बात उसके तीन रियर कैमरे थे लेकिन S4 की भी यही USP है. लेकिन इसे अलग बनाया 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे ने.
कैमरे का खेल
लोगों को अब फोन से ज्यादा कैमरा पसंद आने लगा है. कारण हैं यूजर्स एक दिन में न जाने कितनी सेल्फी खींच कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर देता है. इसी को देखते हुए पहले शाओमी ने जहां भारतीय यूजर्स को मिड बजट रेंज में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया तो वहीं रियलमी भी कुछ ऐसी को कोशिश करने में लगा है. लेकिन बिना कुछ बताए कल इंफिनिक्सन ने S4 के साथ सबको हैरान कर दिया. कंपनी ने कल 32 मेगापिक्सल वाला फोन लॉन्च कर दिया.
क्या है फोन की खास बात
इंफिनिक्स (Infinix) ने भारत में नया बजट स्मार्टफोन Infinix S4 लॉन्च किया है. इंफिनिक्स S4 अपने सेगमेंट में पहला स्मार्टफ़ोन है जिसमें 32MP सेल्फी कैमरा और वाइड-एंगल लेंस के साथ 13MP + 2MP + 8MP ट्रिपल रियर कैमरा है. इंफिनिक्स S4 स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये है. फोन फिलहाल नेबुला ब्लू, ट्विलाइट पर्पल और स्पेस ग्रे रंगों में उपलब्ध है. यह 3+32GB वेरिएंट में 3-इन-1 कार्ड स्लॉट के साथ उपलब्ध है जो 256GB तक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट को सपोर्ट कर सकता है.
S4 का एआई सेल्फी कैमरा टॉप टेक्नॉलजी की मदद से बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी देता है. सेल्फी में सबसे बड़ा सेंसर दिया गया है जो 1.6μm बड़ा पिक्सेल लाने के लिए 4-इन-1 अल्ट्रा पिक्सेल तकनीक का उपयोग करता है. यह एफ2.0 अपर्चर और स्क्रीन फ्लैश के साथ अच्छी लो-लाइट सेल्फी भी क्लिक करता है. इसमें डुअल टोन क्वाड एलईडी फ्लैश है. साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है. कैमरा सेटअप दिखने में काफी खूबसूरत है, इसमें वीडियो, एआई कैम, ब्यूटी, बुके और एआई शॉट है. सेल्फी कैमरा में वीडियो, एचडीआर, फ्लैश, पोट्रेट मोड, ब्यूटी और एआई शॉट जैसे फीचर्स मिल जाते हैं.
डिस्प्ले
S4 बड़े 6.21 HD+ ड्रॉप नॉच स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 19.5:9 एस्पेक्ट रेशियो होता है जो 89% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ पूरी स्क्रीन का एक्सेस देता है. डिवाइस में दोनों तरफ एक डुअल 2.5डी ग्लास बॉडी है और इसके कर्व एज डिस्प्ले स्क्रीन के साथ मर्ज होते हैं. कैमरों के चारों ओर एक गोल्डन रिम है. फोन का डिज़ाइन 6 लेयर की मदद से बनाया गया है.
परफॉर्मेंस
इंफिनिक्स S4 में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो पी22 कोर्टेक्स ए-53 प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0 गीगाहर्ट्ज है. इसमें 3 जीबी की रैम और 32 जीबी का स्टोरेज मिलता है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इसके स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यूज करने में काफी फास्ट है तो शुरुआती टेस्टिंग के दौरान इसका फेस अनलॉक फीचर ने भी अच्छी तरह से काम किया. फोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है, जो कंपनी के कस्टम XOS 5.0 यूआई पर बेस्ड है. इसके यूआई में भी कई सारे नए फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
इंफिनिक्स भारतीय बाजार को कैसे करेगी टारगेट- अनिश कपूर
इंफिनिक्स इंडिया के सीईओ, अनीश कपूर ने कहा कि, ''इंफिनिक्स का मकसद यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना है और भारतीय बाजार में एक अलग पहचान बनाने का है. S4 लॉन्च के साथ उन्होंने कहा कि इस फोन की खास बात इसका 32 मेगापिक्सल का कैमरा है जो यूजर्स को सोशल मीडिया का एक अलग अनुभव देता है. हमारा अगला टारगेट भारतीय यूजर्स को इनती कम कीमत पर ही बेहतरीन प्रोडक्ट देना है. हम यूजर्स को 10,000 रूपये के नीचे बेहतरीन फीचर्स वाले फोन देना चाहते हैं. मैं मानता हूं कि फीचर फोन में काफी टक्कर है लेकिन मैं इस चैलेंज के लिए तैयार हूं.''