कैसे iPhone XR की कीमत में गिरावट, Samsung और OnePlus की उड़ा सकती है नींद
इस फोन की कीमत में कटौती हुई है मार्केट में दो कंपनियां ऐसी हैं जिसकी नींद उड़ी हुई है. इस लिस्ट में जिस कंपनी को डरने की जरूरत है वो वनप्लस. कंपनी का लेटेस्ट फोन वनप्लस 6T था जो काफी हिट हुआ.
नई दिल्ली: पिछले हफ्ते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एपल ने अपने कुछ फोन की कीमतों में कटौती की. इस लिस्ट में नया वाला आईफोन और आईफोन XR शामिल है. XR को साल 2018 के अक्टूबर में लॉन्च किया गया था जहां फोन की शुरूआती कीमत 76,900 रुपये थी लेकिन अब फोन की कीमत 53,400 रुपये हो गई है जो सभी फायदे और ऑफर्स के साथ आता है. जैसे ही फोन की कीमत में कटौती की गई, भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में इस फोन ने बेहतरीन प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
इससे एक बात तो साफ है कि जैसे ही इस फोन की कीमत में कटौती हुई है मार्केट में दो कंपनियां ऐसी हैं जिसकी नींद उड़ी हुई है. जी हां हम बात कर रहे हैं वनप्लस और सैमसंग की. सैमसंग ने पिछले महीने अपने S10 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे. फोन अभी तक के स्मार्टफोन से काफी ऊपर हैं. इस लिस्ट में S10, S10 e और s10+ शामिल है. S10 e की कीमत 55,900 रुपये है तो वहीं एपल आईफोन XR की कीमत भी ठीक यही है.
इस लिस्ट में जिस कंपनी को डरने की जरूरत है वो है वनप्लस. कंपनी का लेटेस्ट फोन वनप्लस 6T था जो काफी हिट हुआ. बता दें कि वनप्लस 6T 50,000 रुपये के नीचे अभी तक का सबसे बेहतरीन और पॉवरफुल एंड्रॉयड फोन है.
भारत प्रीमियम स्मार्टफोन मार्केट में ये तीनों कंपनियां एक दूसरे को टक्कर दे रही है जिसमें वनप्लस सबसे आगे चल रहा है. साल 2018 में जब आईफोन को लॉन्च किया गया था तो लोगों ने इसकी कीमत को लेकर काफी फटकारा था लेकिन अब जब फोन की कीमत 53,400 रुपये हो गई है तो लोगों को अब ये फोन पसंद आ रहा है.
लेकिन फिलहाल अगर तीनों कंपनियों की बात करें तो एपल का आईफोन XR अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और कंपनी चाहेगी कि वो जल्द से जल्द ज्यादा यूनिट्स को बेच दे. लेकिन इस बीच वनप्लस का मैकलेरन एडिशन भी वापसी कर रहा है जो सैमसंग और एपल के लिए चिंता की बात है. जबकि सैमसंग के मामले में गैलेक्सी एस10ई को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन एक बात तो तय है कि आईफोन को पहले जहां फजीहत झेलनी पड़ी थी तो वहीं अब कंपनी इस फोन की कीमत को घटा कर अपनी भरपाई जरूर कर रही है.