नई दिल्ली: HMD ने कल आखिरकार भारत में अपना मोस्ट अवेटेड फोन यानी की नोकिया 8110 जिसे बनाना फोन के नाम से भी जान जाता है उसे भारत में लॉन्च कर दिया. फोन की कीमत 5,999 रुपये है. डिवाइस भले ही सबसे अलग और अपने रुप में एक नया स्मार्टफोन है लेकिन एक डिवाइस भारत में भी ऐसा मौजूद है जो इसे टक्कर दे सकता है. जी हां हम बात कर रहें हैं जियो फोन 2 की. जियो फोन 2 सस्ता और नोकिया 8110 को टक्कर देने के मामले में सबसे आगे है. तो चलिए नजर डालते हैं दोनों फोन के स्पेक्स पर और देखते हैं कि दोनों में कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है.
ऑपरेटिंग सिस्टम: काईओएस
जियो फोन 2 - काईओएस
नोकिया 8110 4जी: स्मार्टफोन फीचर ओएस काईओएस
सिम
जियो फोन 2- डुअल सिम लेकिन एक कार्ड का स्लॉट लॉक है
नोकिया 8110 4जी- डुअल सपोर्ट, माइक्रो और नैनो
डिस्प्ले: दोनों में 2.4 इंच का QVGA स्क्रीन
जियो फोन 2: 2.4 इंच TFT QVGA (320x240 pixels)
नोकिया 8110 4जी: 2.45 इंच QVGA (320x240 pixels)
प्रोसेसर
जियो फोन 2- 1GHz डुअल कोर प्रोसेसर
नोकिया 81104जी: 1.1 GHz डुअल कोर स्नैपड्रैगन 205 प्रोसेसर
रैम
जियो फोन 2- 512 एमबी
नोकिया 8110 4जी: 512 एमबी
कैमरा
जियो फोन 2- 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 फ्रंट कैमरा
नोकिया 8110 4जी- 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ
स्टोरेज
जियो फोन 2- 4 जीबी, 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं
नोकिया 8110 4जी- 4 जीबी, 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
बैटरी
जियो फोन 2- 2000mAh
नोकिया 8110 4जी- 1500mAh
कीमत
जियो फोन 2- 2,999 रुपये
नोकिया 8110 4जी- 5,999 रुपये
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Nokia 8110 4G 'Banana Phone' और जियो फोन में से कौन बेहतर?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
12 Oct 2018 10:32 AM (IST)
दोनों स्मार्टफोन अपने आप में शानदार है. कल नोकिया ने जहां भारत में अपना नया फोन उतारा तो वहीं जियो पहले ही अपने यूजर्स के बीच इस फोन को लेकर मशहूर हो चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -