नई दिल्ली: हम सब जानते हैं कि एवेंजर्स एंडगेम का स्पॉइलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं इसको देखते हुए शत प्रतिशत चांस है कि आप सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देख लें. तो अगर आप चाहते हैं कि 26 अप्रैल से पहले एवेंजर्स एंड गेम का कोई भी लीक हुआ वीडियो न देखें तो इन टिप्स का करें इस्तेमाल.


फेसबुक


फेसबुक से शुरूआत करते हैं. अगर आप फेसबुक पर हैं और नहीं चाहते कोई भी स्पॉइलर वीडियो देखना तो आप कुछ दिनों के लिए इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लॉग आउट हो सकेत हैं. वहीं ऐसे कंटेंट से भी दूर हो सकते हैं जो न्यूजफीड में दिखते हैं.


पीसी यूजर्स


सबसे पहले फेसबुक को किसी ब्राउजर में खोलें


न्यूज फीड ऑप्शन के बगल में तीन डॉट पर क्लिक करें


पॉप से एडिट प्रिफ्रेंस पर क्लिक करें


स्मार्टफोन यूजर्स


फेसबुक एप को क्लिक कर हॉरिजेंटल बार पर क्लिक करें


नीचे आएं और सेटिंग्स में जाकर न्यूज फीड प्रिफ्रेंस पर क्लिक करें


इसके बाद आप ये चुन सकते हैं कि आप किन चीजों को सबसे पहले फेसबुक पर देखें. वहीं यूजर्स ऐसे पोस्ट और पेज को भी ब्लॉक कर सकते हैं.


इन स्टेप्स को करें फॉलो


ट्विटर पर जाकर सेटिंग्स और प्राइवेसी पर क्लिक करें और फिर टॉप से प्राफाइल ऑइकन पर जाएं


इसके बाद सेटिंग्स पर जाकर प्राइवेसी चुनें और म्यूटेड वर्ड्स पर क्लिक करें


इसके बाद आप एवेंजर्स, एंडगेम, टोनी स्टार्क जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं


अब इन शब्दों को चुनकर कुछ समय के लिए म्यूट कर दें.